क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में बैन हुई शराब तो शराब के लती चले सरहद पार

Google Oneindia News

पटना। पिछले दिनों बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने शराब को पूरी तरह से बैन कर दिया है। अब इसे वहां के लोगों की बेचैनी कहें या कुछ और कि शराब के लती नेपाल तक जा पहुंचे हैं। आपको भले ही हैरानी हो लेकिन बिहार में शराब बंदी के बाद पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटन में खासा इजाफा हो रहा है।

india-nepal-border-bihar-liquor

छोटे व्‍यापारियों की चांदी

इंग्लिश डेली हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक नेपाल में इस नए ट्रेंड की वजह से छोटे व्‍यापारियों को काफी फायदा हो रहा है। अब सिर्फ शराब का मजा उठाने के लिए लोग नेपाल तक आ रहे हैं और उन्‍हें इस बात की भी कोई चिंता नहीं है कि उन्‍हें कैसी शराब परोसी जा रही है।

<strong>शराब के बाद अब बिहार में इस नशे पर लगेगा बैन</strong>शराब के बाद अब बिहार में इस नशे पर लगेगा बैन

भीड़ ने किया हैरान

नेपाल के एक छोटे व्‍यापारी की ओर से बताया गया है कि बिहार से सटे नेपाल का बॉर्डर पार का शराब पीने वाले लोगों की संख्‍या में आश्‍चर्यजनक इजाफा हुआ है।

इस व्‍यापारी के मुताबिक बॉर्डर पर काफी भीड़ रहती है और पड़ोसी जिलों से लोग यहां पर इकट्ठा रहते हैं। बिहार के जोगबनी जिले से लोग नेपाल के बिराटनगर जिले तक पहुंच रहे हैं।

बॉर्डर पर मिटती शराब की प्‍यास

सशस्‍त्र सीमा बल के सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नेपाल स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर पर छोटी झोपड़‍ियां बना ली गई हैं और इनमें अचानक इजाफा हुआ है। ये सभी झोपड़‍ियां सिर्फ बिहार से आने वाले शराब के लती लोगों को ध्‍यान में रखते हुए न‍िर्मित की गई हैं।

<strong>बिहार में शराब बंदी और मर गई नागिन</strong>बिहार में शराब बंदी और मर गई नागिन

नेपाल और भारत के बीच स्थित सीमा पर किसी को भी वीजा की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यह पहली बार है जब इतनी भारी संख्‍या में लोग बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं वह भी सिर्फ शराब की प्‍यास मिटाने के लिए।

नेपाल से मांगी मदद

हाल ही में बिहार के फोरबिसगंज में अथॉरिटीज की एक मीटिंग हुई है जिसमें उन्‍होंने नेपाल में मौजूद अपने समकक्षों से अपील की है कि वह नेपाल में शराब के लिए आने वाले लोगों की संख्‍या में कमी लाने के लिए उनकी मदद करें।

Comments
English summary
As Nitish Kumar government in Bihar put a ban on alcohol people of Bihar moving to Nepal just to get drunk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X