क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जैसी है शराब वैसा होगा मिज़ाज

शोध से पता चला है कि अलग-अलग किस्म की शराब पीने से असर भी अलग होता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
शराब
Getty Images
शराब

एक अध्ययन के मुताबिक अलग-अलग की तरह शराब आपके मिजाज को अलग तरह से असर करती है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पिरिट आपको आक्रामक, सेक्सी या यहां तक कि भावुक बना देती है जबकि रेड वाइन या बीयर पीने से व्यक्ति राहत महसूस करता है.

स्पिरिट में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है और इसे भाप से आसवन (बूंद-बूंद इकट्ठा करना) के ज़रिए बनाया जाता है.

जर्नल बीएमजे ओपन में छपे इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 21 देशों के 18 से 34 साल की उम्र के 30,00 लोगों का सर्वे किया.

ये सभी लोग बीयर, वाइन या स्पिरिट पीते थे. इन्होंने बताया कि हर किस्म की अल्कोहल, उनपर अलग असर दिखाती थी.

हालांकि थोड़ी मात्रा में शराब पीना आनंददायक हो सकता है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका अध्ययन शराब की लत के ख़तरों से अगाह करता है.

काफ़ी समय से शराब पीने के चलते लोगों में इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पैदा हो जाती और 'सकारात्मक' भावनाओं के लिए वो और पीना शुरू कर सकते हैं..

पब्लिक हेल्थ वेल्स एनएचएस ट्रस्ट से जुड़े शोधकर्ता प्रोफ़ेसर मार्क बेलीज़ का कहना है कि ऐसे लोगों में नकारात्मक भावना पैदा होने का भी ख़तरा रहता है.

अरब का वो शायर जो शराब का उपासक था

इस बार महंगी मिलेगी फ्रेंच वाइन

वाइन
Getty Images
वाइन

क्या बताया लोगों ने

इस गोपनीय ऑनलाइन सर्वे में लोगों ने अपने अनुभव साझा किये-

  • व्हाइट वाइन के मुक़ाबले रेड वाइन से अधिक आलस आता है.
  • लोगों ने बताया कि रेड वाइन या बीयर पीने से अधिक निश्चिंतता का भाव पैदा होता है.
  • सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत से अधिक लोगों का कहना था कि स्पिरिट उन्हें अधिक सेक्सी महसूस कराता है.
  • आधे से अधिक लोगों ने कहा कि स्पिरिट से उन्हें अधिक ऊर्जा और आत्मविश्वास का अनुभव होता है.
  • लेकिन एक तिहाई लोगों ने बताया कि स्पिरिट पीने से उनके व्यवहार में आक्रामकता आई.
  • अन्य अल्कोहल के मुकाबले स्पिरिट से आक्रामकता, बेचैनी या भावुकता के भाव अधिक आते हैं.
  • सभी प्रकार के शराब, ख़ासकर तेज़ शराब के साथ अक्रामकता की भावना के जुड़ाव का मामला, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक मिलता है.

बीयर गटकें या फिर लें वाइन की चुस्की?

पानी से भी सस्ती रेड वाइन

वाइन
Getty Images
वाइन

कितनी मात्रा सुरक्षित

हालांकि, इस अध्ययन के नतीजे केवल व्यवहार के जुड़ाव के बारे में ही बताते हैं, इसका कारण नहीं.

प्रोफ़ेसर बेलीज़ का कहना है कि शराब घर में पी जाती है या बाहर ये बहुत महत्वपूर्ण कारक है.

उनके मुताबिक, "स्पिरिट जैसा हार्ड ड्रिंक आम तौर पर बाहर पिया जाता है, जबकि वाइन लोग खाने के साथ घर पर पीते हैं."

लेकिन ये इच्छा पर निर्भर करता है. अगर कोई थोड़ा आराम चाहता है तो वो बीयर या वाइन को चुनना पसंद करेगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग अलग शराब को प्रचारित किया जाता है उससे अलग अलग मूड के हिसाब से लोग चुनाव करते हैं लेकिन इससे नकारात्मक भावनाएं भी भड़क सकती हैं.

ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर्स दिशानिर्देश के अनुसार, नुकसान से बचने के लिए महिलाओं और पुरुषों को एक सप्ताह में 14 यूनिट से अधिक शराब नहीं पीनी चाहिए.

ये असल में 12 पैग स्पिरिट, छह पिंट बीयर या 175 मिलीलीटर के छह ग्लास वाइन के बराबर होता है. एक पिंट (ब्रिटिश) 568 मिलीलीटर के बराबर होता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Like alcohol it will be like this
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X