क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: पैसे दुगुना करने का लालच देकर 40 महिलाओं से लेडी नटवरलाल ने ठगे करोड़ों

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुबंई। अपराध और रुपए का संबंध बहुत पुराना है। कुछ एक मामलों को छोड़ दें अमूमन अपराध रुपयों के लिए होता है। ताजा मामला महाराष्ट्र का है जहां एक महिला ने 40 महिलाओं को 10 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।

जिस महिला ने 40 अन्य महिलाओं को चूना लगाया है उसे अपराध की दुनिया का 'लेडी नटवरलाल' कहा जाता है। इन 40 महिलाओं को जल्द पैसे बनाने का लालच दिया था और अब वो रफूचक्कर हो गई है ।

मुंबई: पैसे दुगुना करने का लालच देकर 40 महिलाओं से लेडी नटवरलाल ने ठगे करोड़ों

ये भी पढ़ें: सुषमा की धमकी के बाद भी नहीं सुधरा अमेजन, अब किया ये कारनामाये भी पढ़ें: सुषमा की धमकी के बाद भी नहीं सुधरा अमेजन, अब किया ये कारनामा

इसके बाद से 40 महिलाएं अपना पैसा वापस पाने की कोशिश में इधर उधर भटक रही है। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार बांद्रा,बायकुला और मीरा रोड की पुलिस महिलाओं का करोड़ों लेकर फरार होने वाली 36 साल की महिला परवीन मर्चेंट की खोज कर रही है।

भारी मुनाफे की लालच

महिलाओं के अनुसार ठग महिला ने उनसे टेक्सटाइल और ड्राइफ्रूट के कारोबार में इन्वेस्ट कर के भारी मुनाफा कमाने की लालच दी थी। पुलिस ने जानकारी परवीन सबसे पहले सुमैया खान के पास गई और उसे भारी मुनाफे की लालच दिया।

ये भी पढ़ें: मां का मर्डर करके फर्श पर खून से बना दी स्‍माइलीये भी पढ़ें: मां का मर्डर करके फर्श पर खून से बना दी स्‍माइली

सुमैया ने कहा कि मैं और परवीन दोनों कपड़े के कारोबार से जुड़े हुए हैं। लालच देकर परवीन ने मुझे अपने कारोबार में पैसा लगाने के लिए मना लिया। उसने मुझे अच्छा रिटर्न देने का वादा किया और शुरुआत में ऐसा हुआ भी। परवीन के अनुसार कुछ दिनों बाद परवीन उसे धोखा देने लगी।

महंगे फोन और सोना लूट लिया

सुमैया के अनुसार परवीन ने उसे 1,24,00,000 का चूना लगाया। सुमैया ने इसमें सोना, महंगे फोन और 24 लाख रुपए कैश भी शामिल है। कुछ ऐसा ही रूबी सैयद के साथ भी हुआ। परवीन ने पहले उसे डेढ़ लाख रुपए के निवेश कराए और फिर 1 लाख 70 हजार रुपए दिए।

फिर रूबी ने करीब 25 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। इसके कुछ दिनों बाद ही रूबी जब उसके घर पहुंची तो मकान खाली था और उसके नंबर भी ऑफ थे। गौरतलब है कि परवीन को इससे पहले 2007 में गिरफ्तार किया जा चुका था। एक बार फिर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: #UnseenKashmir- चिट्ठी 2: 'क्या सचमुच कश्मीर में सिर्फ़ मुस्लिम रहते हैं?'ये भी पढ़ें: #UnseenKashmir- चिट्ठी 2: 'क्या सचमुच कश्मीर में सिर्फ़ मुस्लिम रहते हैं?'

Comments
English summary
‘LADY NATWARLAL’ WEAVES SCHEME, CHEATS 40 WOMEN OF RS 10 CRORE.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X