क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमार विश्वास ने पालतू कुत्ते की तस्वीर साझा करके कसा तंज, बोले- यह “मित्रहंता लालायित थूकचट्टा” वंश से नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए लगातार कोशिश कर रही है, उसपर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने तंज कसा है। कुमार विश्वास ने अपने पुराने दोस्तों का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि यह पिक्युटी है और यह बहुत स्वाभिमानी है। बता दें कि पिक्यूटी एक पालतू कुत्ता है जिसकी तस्वीर को कुमार विश्वास ने ट्विटर पर शेयर किया है।

शेयर की तस्वीर

शेयर की तस्वीर

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये 45 दिन के पिक्यूटी (Picutie) महाशय हैं, इन तक में इतना स्वाभिमान है कि जब से एक बार कमरे में प्रवेश न करने को कहा है,तबसे बिना प्यार से पुकारे अंदर नहीं आते ! 50 बार "लगभग मना" करने की ज़रूरत ही नहीं,क्यूकिं ये भोले "पशु-कुल" से हैं, "मित्रहंता लालायित थूकचट्टा" वंश से नही। विश्वास ने ट्वीट के बाद एक हंसता हुआ इमोजी शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-एनसीपी का साथ नहीं मिलने के बाद भी राज ठाकरे बदलेंगे चुनावी समीकरणइसे भी पढ़ें- कांग्रेस-एनसीपी का साथ नहीं मिलने के बाद भी राज ठाकरे बदलेंगे चुनावी समीकरण

पहले भी कस चुके हैं तंज

यह पहला मौका नहीं है जब कुमार विश्वास ने अपने पूर्व राजनीतिक साथियों पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट करके लिखा, निकलना खुल्द से आदम का सुनते आए थे लेकिन, बडे बेआबरू होकर तेरे कूचे से "आप" निकले..! (चचा ग़ालिब से मुआफ़ी सहित)। इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लिखा था, दरवाज़े पर जीभ निकाल कर खड़े हुए आत्ममुग्ध बौने को जब कांग्रेस ने 50 बार "लगभग मना" कर दिया तो आज "लालायित" ने अपने "निर्वीय-नायब" को जीभ निकलवाकर खड़ा कर दिया ! क्रांति का ऐसा वीभत्स-पतन, विश्व-राजनीति में दुर्लभ है ! बस कुछ दिन और,💯 अपराध पूरे होने वाले हैं..."शिशुपाल-वध" तय।

राहुल गांधी ने लगाया यू टर्न का आरोप

राहुल गांधी ने लगाया यू टर्न का आरोप

बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लगातार कोशिश चल रही है। एक तरफ जहां केजरीवाल लगातार कांग्रेस से अपील कर रहे थे कि वह आप के साथ गठबंधन करे, लेकिन कांग्रेस ने लगातार आप से दूरी बनाए रखी। लेकिन सोमवार को खुद राहुल गांधी ने ट्वीट करके केजरीवाल पर यू टर्न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, समय तेजी से गुजर रहा है।

तीन राज्यों में गठबंधन को लेकर बिगड़ी बात

तीन राज्यों में गठबंधन को लेकर बिगड़ी बात

दरअसल आप कांग्रेस के साथ दिल्ली, पंजाब और हरियाणा तीनों राज्यों में गठबंधन करना चाहती है, जबकि कांग्रेस आप के साथ सिर्फ दिल्ली में गठबंधन करना चाहती है। कांग्रेस आप को दिल्ली में चार सीटें देने के लिए तैयार है। लेकिन आप कांग्रेस से हरियाणा और पंजाब में भी सीटों की मांग कर रही है। यही वजह है कि दोनों दलों के बीच अभी तक गठंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Comments
English summary
Kumar Vishwas hits on AAP shares a pic mocks his former colleagues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X