क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 साल से IPS मोहिता शर्मा के पति कर रहे थे KBC के लिए ट्राई, बीवी ने किया सपना पूरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का यह सीजन भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस सीजन में मोहिता शर्मा जोकि आईपीएस अधिकारी हैं वह करोड़पति बनी हैं। मोहिता इस सीजन की दूसरी करोड़पति हैं। इससे पहले नाजिया नसीम ने इस शो में एक करोड़ रुपए का इनाम जीता था। कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए का इनाम जीतने के बाद आईपीएस अधिकारी मोहिता ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके पति रुशाल गर्ग को जाता है। एक इंटरव्यू में मोहिता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पति का इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ और मुझे इस शो के दौरान अपने पति के सपने को पूरा करने का मौका मिला।

Recommended Video

KBC करोड़पति Mohita Sharma को मिला 1 पैकेट में 2 Maggie Masala पाउच | वनइंडिया हिंदी
करोड़पति बनने के बाद कैसा लगा

करोड़पति बनने के बाद कैसा लगा

शो में एक करोड़ रुपए जीतने के अपने अनुभव के बारे में मोहिता ने बताया उस अनुभूति को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मैं यकीन नहीं कर पा रही थी कि यह सच में हो रहा है। उस पल को याद करके अभी भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे याद है कि मैंने पहली बात जो अमिताभ बच्चन सर को बताई थी, क्या मैं एक घूंट पानी पी सकती हूं। मैं काफी रोमांचित थी। मैं 7 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंची थी, एक करोड़ रुपए के लिए पूछे गए सवाल के बाद यह अगला सवाल था। लेकिन मैं थोड़ा कंफ्यूज हो गई और मैंने उस सवाल का जवाब नहीं दिया और शो को छोड़ने का फैसला लिया।

कैसे मनाएंगी जश्न

कैसे मनाएंगी जश्न

कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद मोहिता ने जम्मू स्थित अपने घर पर इसका जश्न मनाया। मोहिता के माता-पिता दिल्ली और मोहाली में रहते हैं, इस वजह से वह उनसे मिल नहीं सकी। मोहिता ने बताया कि मैंने अपने पति के साथ जीत के बाद डांस किया और पार्टी की। जब मोहिता से पूछा गया कि क्या आपको 7 करोड़ रुपए नहीं जीत पाने का अफसोस है तो उन्होंने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।

20 साल से पति कर रहे थे कोशिश

20 साल से पति कर रहे थे कोशिश

मोहिता ने कहा कि मैं कौन बनेगा करोड़पति पर प्राइज मनी के लिए नहीं गई थी। वहां जाने की मेरी वजह बिल्कुल अलग थई। मेरे पति का यह सपना था कि वह इस शो पर जाएं। वह पिछले 20 वर्षों से इस शो में जाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सिर्फ उनके सपने को पूरा कर रही थी। दूसरी बात मैं अच्छा खेल खेलना चाहती थी क्योंकि अंत में मैं खुद को संतुष्ट करना चाहती थी। शो पर जाने का मेरा यही लक्ष्य था। मैंने अपने नौकरी को दांव पर लगाया था, मुझे इस बात का ध्यान रखना था कि मैं अपने पद और जिम्मेदारी पर कोई आंच नहीं आने दूं। मैं अच्छा खेल खेलना चाहती थी। जब मैंने एक करोड़ रुपए जीता तो मैं उससे बहुत ही संतुष्ट थी, यह बहुत बड़ी रकम है, मैं यह गेम खेलकर काफी खुश हूं।

पति को है पत्नि पर गर्व

पति को है पत्नि पर गर्व

मोहिता के पिता रुशाल गर्ग का कहना है कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई जब मेरी पति का शो में चयन हुआ। मुझे इस बात की खुशी थी कि मेरे परिवार से कोई इसके लिए चयनित हुआ, मोहिता की वजह से मुझे कौन बनेगा करोड़पि का सेट देखने और अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला, मैं बहुत ही एक्साइटेड था, जैसे ही मैं सेट पर पहुंचा मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। यह जबरदस्त एहसास था जब मोहित हॉटसीट पर बैठी और बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए उसने यह गेम खेला, यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे इस बात का भरोसा था कि वह बड़ी रकम जीतेगी, मैंने पूरे समय मंत्र का उच्चारण करता रहा और दुआ करता रहा कि मोहिता शो पर अच्छा करे।

2001 का किस्सा किया साझा

2001 का किस्सा किया साझा

रुशाल गर्ग का कहना है कि जब 2001 में केबीसी जूनियर लॉन्च हुआ तो मुझे याद है शो जीतने वाले प्रतियोगी को कंप्यूटर मिला था, उस वक्त मैं क्लास 5 में था। टीवी देखने पर उस समय काफी पाबंदी थी, लेकिन केबीसी एकमात्र ऐसा शो था जिसे देखने की हमे इजाजत थी। जब भी बच्चे इस शो में हिस्सा लेते थे तो उन्हें कंप्यूटर मिलता था, मैं भी इसमे काफी रुचि रखता था, मैंने कुछ राउंड क्लीयर भी किए थे, लेकिन कभी शो पर नहीं पहुंच सका। मैं हमेशा इस शो के लिए किताबें पढ़ता रहता था। इस साल मोहिता मेरे साथ थी मुझे लगा कि लेडी लक मेरा साथ देगा, मैंने मोहिता से कहा कि वह अपने नंबर से कोशिश करे और जादू काम कर गया, ईश्वर बड़ा दयालू है, मोहिता ने मेरे सपने को पूरा किया है।

आसान नहीं था सफर

आसान नहीं था सफर

मोहिता बताती हैं कि जब मैं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल रही थी तो पहला राउंड क्लीयर नहीं कर सकी, इसके बाद मैंने खुद को शांत किया और अगले राउंड में जब मैंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को क्लीयर किया और हॉटसीट पर बैठी तो थोड़ा सुकून में थी। जब अमिताभ सर ने बोलना शुरू किया और जिस तरह से वह बात करते हैं उसने मुझे काफी सुकून दिया, वह मुझसे बात करते रहे, मेरे परिवार और नौकरी के बारे में पूछते रहे, मुझे लगा ही नहीं कि मैं क्विज शो खेल रही हूं, ऐसा लग रहा था कि मैं उनके साथ बैठी हूं और सामान्य बातें कर रही हूं। एक करोड़ रुपए की प्राइज मनी को कैसे खर्च करेंगी इस सवाल के जवाब में मोहिता का कहना है कि अभी यह पैसा मिला नहीं है, जब हमे यह पैसा मिलेगा तो परिवार के साथ मिलकर हम फैसला लेंगे कि इसका क्या करना है। वहीं मोहिता के पति का कहना है कि हम एक प्राइवेट गाड़ी खरीदेंगे, हमारे पास फिलहाल ऑफिशियल गाड़ी है।

इसे भी पढ़ें- टीना अंबानी ने Men's Day पर अपने पति और बेटों की शेयर की तस्वीर, लिखी ये खास बातइसे भी पढ़ें- टीना अंबानी ने Men's Day पर अपने पति और बेटों की शेयर की तस्वीर, लिखी ये खास बात

Comments
English summary
Kuan Banega Crorepati 12 IPS officer Mohita Sharma reveals big about her husband.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X