क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

23 साल के कैप्टन कुंडू के सिर पर सवार था देशभक्ति का जुनून, बेफिक्र होकर जीते थे जिंदगी

रविवार रात जम्मू के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगे भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारत के 4 जवान शहीद हो गए। इसमें गुरुग्राम के पास रनसिका गांव के रहने वाले कैप्टन कपिल कुंडू भी थे।

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan की नापाक गोलीबारी से Captain Kapil Kundu हुए शहीद | वनइंडिया हिन्दी
Captain Kapil Kundu

नई दिल्ली। रविवार रात जम्मू के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगे भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारत के 4 जवान शहीद हो गए। इसमें गुरुग्राम के पास रनसिका गांव के रहने वाले कैप्टन कपिल कुंडू भी थे जिनका छह दिन बाद जन्मदिन था। 23 साल के कपिल अपने परिवार में इकलौते लड़के थे। उनके जाने से घर में मातम पसर गया है। इतनी कम उम्र में देश के लिए शहीद होने वाले कैप्टन कुंडू काफी जिंदादिल इंसान थे।

दादा ने कहा, पाकिस्तान से लिया जाए इसका बदला'

दादा ने कहा, पाकिस्तान से लिया जाए इसका बदला'

गुरुग्राम के पास रनसिका गांव के रहने वाले कैप्टन कुंडू रविवार रात पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए। कपिल के पिता नहीं हैं और वो घर के इकलौते बेटे थे। बेटे के जाने से उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दादा ने कहा कि उन्हें फख्र हो कि उनका पोता सीम पर शहीद हो गया लेकिन पाकिस्तान से इसका बदला लिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, 'मेरा इकलौता पोता था। हमने सबकुछ खो दिया। पीएम जी से कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान से इसका बदला लिया जाए।'

'आनंद' फिल्म के डायलॉग में रखते थे यकीन

'आनंद' फिल्म के डायलॉग में रखते थे यकीन

23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू का छह दिन बाद जन्मदिन था। वो काफी जिंदादिल व्यक्ति थे और जिंदगी को बेफिक्री से जीने में यकीन रखते थे। उनके फेसबुक अकाउंट पर उनकी जिंदगी की झलक मिलती है। सिर्फ 23 साल में देश के लिए शहीद होने वाले कैप्टन कुंडू राजेश खन्ना कि फिल्म 'आनंद' के एक डायलॉग में काफी यकीन रखते थे। उनका मानना था कि जिंदगी लंबी नहीं, बल्कि बड़ी होनी चाहिए।

सिर पर सवार था देशभक्ति का जुनून

सिर पर सवार था देशभक्ति का जुनून

कैप्टन कुंडू के सिर पर पिता का साया नहीं था फिर भी उन्होंने देश के लिए सेवा देने का फैसला लिया था। उनकी मां का कहना है कि कपिल देश के लिए कुछ करना चाहते थे। कैप्टन कपिल कुंडू ने गुड़गांव के डेल इंटरनेशन स्कूल से पढ़ाई की है। अपने दोस्तों के बीच कैप्टन कुंडू काफी लोकप्रिय थे और सभी उन्हें पसंद करते थे।

जम्‍मू-कश्‍मीर: LoC पर पाक की नापाक फायरिंग में 4 जवान शहीदजम्‍मू-कश्‍मीर: LoC पर पाक की नापाक फायरिंग में 4 जवान शहीद

Comments
English summary
Know About Captain Kapil Kundu, 23 Year Old Soldier Killed In Pakistan Firing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X