क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 76 प्रतिशत, J&K डीडीसी चुनाव के 5वें फेज में 51 फीसदी वोटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुवार को केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का और जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ है। दोनों राज्यों के चुनाव आयोग अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केरल में 76 प्रतिशत से ज्यादा और जम्मू कश्मीर में 51 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। दोनों ही राज्यों में मतदान के दौरान हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। कश्मीर के अनंतनाग से छिटपुट हिंसा की खबरें जरूर आई हैं।

kerala local body elections 2nd phase voter turn out 76 precent Jammu Kashmir DDC polls 5th Phase voters turn out 51 precent

केरल निकाय चुनाव

केरल में गुरुवार को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पांच जिलों में दूसरे चरण का मतदान हुआ। केरल के कोट्टायम, एनार्कुलम, थिरुसुर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में कुल 451 स्थानीय निकायों में के 8116 वार्ड के लिए वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने बताया है कि कुल 76.38 फीसदी मतदान हुआ है। वायनाड में सबसे ज्यादा 80 फीसदी, कोट्टायम में सबसे कम 73 फीसदी मतदान हुआ। एर्नाकुलम में 77, थिरुसुर में 75 और पलक्कड़ में 77 फीसदी वोट पड़े।

राज्य में तीसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा, जिसमें चार जिलों में वोट पड़ेंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा। चुनाव के पहले फेज में केरल के पांच जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतानामथित्ता, अलापुजा और इडुक्की के कुल 395 स्थानीय निकाय के 6910 वार्ड में मतदान हुआ था।

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव

जम्मू कश्मीर स्टेट इलेक्शन कमिश्नर केके शर्मा ने बताया है कि पांचवें चरण में 37 सीटों पर 51 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है। अनतंनाग की एक घटना को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शर्मा ने बताया किअनंतनाग में कुछ उपद्रवियों ने मतदाताओं को रोकने की कोशिश की। जब मीडिया पहुंची तो उपद्रवियों ने स्थिति और खराब कर दी। पुलिस ने जल्दी ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवें चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान में कश्मीर संभाग के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में वोट डाले गए। डीडीसी चुनाव के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले गए। जिला विकास परिषद के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी। डीसी चुनाव के पहला चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां डीडीसी के चुनाव हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिकिनी फोटो वायरल होने पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि का मजेदार रिएक्शन- किसान आंदोलन के बावजूद..ये भी पढ़ें- बिकिनी फोटो वायरल होने पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि का मजेदार रिएक्शन- किसान आंदोलन के बावजूद..

Comments
English summary
kerala local body elections 2nd phase voter turn out 76 precent Jammu Kashmir DDC polls 5th Phase voters turn out 51 precent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X