Kerala: सीएम विजयन का दावा- बीजेपी की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं कई बड़े कांग्रेस नेता
तिरुवनंतपुरम: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलावा केरल में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। एक ओर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अपनी सत्ता बचाने में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी उनको टक्कर देने के लिए मेट्रोमैन ई श्रीधरन को मैदान में उतार दिया है। इस बीच सोमवार को सीएम ने कांग्रेस और बीजेपी में सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि उनकी पार्टी फिर से चुनाव जीतकर सत्ता में आएगी।

विजयन के मुताबिक कुछ प्रमुख कांग्रेसी नेता बीजेपी की मदद से केरल विधानसभा पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वे वोट ट्रेडिंग में हैं। आने वाले दिनों में इसकी और डिटेल आएगी। केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। कांग्रेस ने तेल कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी का अधिकार दिया, उस दौरान बीजेपी ने बैलगाड़ियों की सवारी करके इसका विरोध किया, लेकिन सत्ता में आने के बाद वही हाल बीजेपी का भी हो गया। लोगों के मुद्दों के प्रति कांग्रेस-बीजेपी की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भविष्यवाणी हुई है कि एलडीएफ सत्ता में आएगी। इसके बावजूद वो वामपंथी कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि ये सिर्फ एक संकेत है, लोग चुनाव से ध्यान ना हटाएं। चुनाव में लेफ्ट की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को ठीक से काम करना चाहिए।
पिछले चुनाव में थीं कितनी सीट?
आपको बता दें कि केरल विधानसभा में 140 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 71 सीटों की जरूरत होती है। 2016 के चुनाव में LDF के खाते में 91 सीट आई थी, जबकि UDF ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे खराब था, जहां उसके खाते में सिर्फ एक ही सीट आई। वहीं इस बार चुनाव आयोग ने एक ही चरण में चुनाव करवाने का फैसला लिया है, जिसके तहत 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 2 मई को नतीजे आएंगे।