क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल की कैबिनट में सीएम पिनराई विजयन के दामाद की एंट्री, पुराने सभी मंत्रियों को बाहर का रास्‍ता

Google Oneindia News

त्रिवेंद्रम। केरल विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) को लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। इस बार भी पिनराई विजयन ही मुख्‍यमंत्री होंगे। वो मुख्‍यमंत्री पद की शपथ 20 मई को लेंगे। शपथ समारोह के साथ ही साथ केरल में विजयन सरकार की नई कैबिनेट पर भी चर्चा तेज हो गई है। केरल सरकार के नए मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 21 होगी जिसमें सीएम पिनराई विजयन को छोड़कर सभी नए चेहरे होंगे। मंगलवार को विजयन सरकार के सभी मंत्रियों को हटाकर चौंका दिया। उनमें से सबसे उल्लेखनीय स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा हैं, जो राज्य में महामारी के खिलाफ लड़ाई का चेहरा थीं।

केरल की कैबिनट में सीएम पिनराई विजयन के दामाद की एंट्री, पुराने सभी मंत्रियों को बाहर का रास्‍ता

नए मंत्रियों की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चा पिनराई विजनय के दामाद पीए मोहम्मद रियास की हो रही है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि जहां कई लोगों ने शैलजा के लिए दूसरे कार्यकाल का समर्थन किया, वहीं अन्य ने तर्क दिया कि इस बार पूरी तरह से नई टीम होने पर उनके लिए अपवाद नहीं बनाया जा सकता है। जबकि राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शैलजा की लोकप्रियता उनके रास्ते में आ गई, ऐसी खबरें हैं कि बृंदा करात सहित कई वरिष्ठ वाम नेताओं ने उनके बहिष्कार पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है।

राजनीतिक विश्लेषक एनएम पियर्सन ने कहा "यह एक दुखद डवलपमेंट है। यंग ब्‍लड के नाम पर सबसे लोकप्रिय चेहरा हटा दिया गया। अगर पूरी टीम बदल दी गई थी, तो यह कप्तान पर भी लागू होना चाहिए था। आपको बता दें कि इस बार विजयन को दोबारा सत्ता में लाने में सबसे अहम भूमिका कोरोना मैनेजमेंट ने निभाई। इसका चेहरा बनी थीं शैलजा। केरल में कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान स्थिति को सही तरीके से हैंडल करने को लेकर शैलजा यहां की रॉकस्टार के रूप में देखी जाती हैं। इससे पहले निपाह वायरस के फैलाव के दौरान भी शैलजा अपने काम को लेकर चर्चा में आई थीं।

ये कुछ खास चेहरे हो सकते हैं पिनराई विजयन की टीम में

  • आर बिंदु
  • वीना जॉर्ज
  • एमवी गोविंदन
  • पी राजीव
  • केएन बालगोपाल
  • वी सिवानकुट्टी
  • वीएन वासावन
  • साजी चेरियन
  • वी अब्दुल रहमान
  • पीए मोहम्मद रियास

कंगना को बीजेपी का कोई नेता भाव तक नहीं देता, वो देख रही हैं MP बनने का सपना: केआरकेकंगना को बीजेपी का कोई नेता भाव तक नहीं देता, वो देख रही हैं MP बनने का सपना: केआरके

Comments
English summary
Kerala Cabinet : CM Pinarayi Vijayan’s son-in-law gets berth; all old ministers dropped
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X