क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KarnatakaElections2018: कांग्रेस के 3 लापता विधायकों में से 2 का रेड्डी-ब्रदर्स से कनेक्शन?

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस+जेडीएस में होड़ जारी है, दोनों ही पक्ष सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, ऐसे में अब सबकी नजरें गवर्नर वजुभाई के फैसले पर टिकी हैं कि वह किसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। इसी बीच विधायकों की संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में खींच-तान और बयानबाजी चल रही है। बीजेपी ने दावा किया कि बीजेपी के पास जेडीएस और कांग्रेस के कुछ विधायकों का समर्थन है और उन्हें सौ प्रतिशत उम्मीद है कि सरकार उन्हीं की राज्य में बनने वाली हैं।

नदारद विधायकों में से 2 का रेड्डी ब्रदर्स से कनेक्शन?

नदारद विधायकों में से 2 का रेड्डी ब्रदर्स से कनेक्शन?

हालांकि कांग्रेस और जेडीएस लगातार इस बात से इंकार कर रही है लेकिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 3 कांग्रेसी विधायकों के न आने से शह-मात ये खेल और भी दिलचस्प हो गया है, ये तीन विधायक हैं राजशेखर पाटिल, नागेंद्र और आनंद सिंह हैं, जिनमें से दो विधायक आनंद सिंह और नागेंद्र रेड्डी ब्रदर्स के पुराने साथी बताए जा रहे हैं।

जेडीएस की बैठक से भी दो विधायक गायब

जेडीएस की बैठक से भी दो विधायक गायब

जिसके बाद ये शक और भी बढ़ गया है कि वो बीजेपी की तरफ जा सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में किसी तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इधर, जेडीएस की बैठक से भी दो विधायक राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नाडागौड़ा नदारद हैं, हालांकि अगर ये विधायक टूटते हैं तो भी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा होगा क्योंकि बीजेपी को 112 का आंकड़ा चाहिए सरकार बनाने के लिए।

बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए दे रही है: कुमारस्वामी

बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए दे रही है: कुमारस्वामी

वहीं अब से थोड़ी देर पहले जेडीएस के कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है, बीजेपी के पास नंबर नहीं हैं, हमारे पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है।

'वो अगर 10 तोड़ेंगे तो हम 20 तोडेंगे'

आपको बता दें कि कुमारस्वामी को जेडीएस विधायक दल का नेता चुना गया है, उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने कांग्रेस या जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की तो हम उनका डबल नुकसान करेंगे।

यह भी पढ़ें: BJP ने दिया मुझे मंत्री पद का ऑफर, लेकिन मैं एचडी कुमारस्वामी के साथ: कांग्रेस MLAयह भी पढ़ें: BJP ने दिया मुझे मंत्री पद का ऑफर, लेकिन मैं एचडी कुमारस्वामी के साथ: कांग्रेस MLA

Comments
English summary
Sources said three Congress lawmakers Rajshekhar Patil, Narendra and Anand Singh went incommunicado in the morning. Two of the lawmakers are said to be close to Reddy brothers, the mining barons from Bellary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X