क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: प्रसाद में महंत ने मिलाया था जहर, इसलिए पुजारी ने रची थी साजिश

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक के चामराजनगर जिले में एक मंदिर के प्रसाद में जहर मिलाने की घटना के संबंध में बुधवार को पुलिस ने महादेश्वरा हिल सलुरु मठ के महंत और उसके तीन सहयोगियों को प्रसाद में जहर मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 14 दिसंबर को यहां एक मंदिर के शिलान्यास के समय बांटा गया प्रसाद खाने के बाद 15 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि भक्तों को मारने की साजिश रची गई थी। इसके लिए महंत और उसके सहयोगियों ने प्रसाद में 15 बोतल कीटनाशक मिलाया था।

मंदिर के मंहत ने रची थी साजिश

मंदिर के मंहत ने रची थी साजिश

दक्षिण जोन के आईजीपी केवी शरत चंद्र ने बताया कि 52 वर्षीय महंत तथा उसके साथियों एक महिला, उसके पति तथा उसके दोस्त को आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन पर हत्या, हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। उन्होंने कहा, महादेश्वर हिल सालुरू मठ महंत पी आई महादेश्वर स्वामी उर्फ देवन्ना बुद्धि ने ना केवल मंदिर का नियंत्रण हासिल करने बल्कि न्यास के मौजूदा सदस्य की छवि खराब करने की साजिश रची थी।

ट्रस्टी को करना चाहता था बदनाम

ट्रस्टी को करना चाहता था बदनाम

तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा के मंदिरों में एक साल में 12 लाख रुपये राजस्व इकट्ठा होता है और हाल ही में इसकी पूरी जिम्मेदारी बागुर के स्थानीय लोगों ने ले ली है। मठाधीश की यह कोशिश थी कि वह मंदिर सेवा समिति के मुख्य ट्रस्टी चिनप्पी को प्रबंधन से बाहर करा दे। दरअसल, चिनप्पी ने मठाधीश को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत से एक गोपुरा बनवाने के प्रस्ताव की इजाजत देने से मना कर दिया था। ट्रस्ट ने उसकी योजना को खारिज कर दिया। कहा कि यह पैसे की बर्बादी होगी। ट्रस्ट ने इसके बदले में 75 लाख रुपए में एक मंदिर बनवाने का फैसला किया। 14 दिसंबर को इसी मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम था।

<strong>रामविलास पासवान और चिराग ने की अमित शाह से मुलाकात, सीट शेयरिंग पर चर्चा</strong>रामविलास पासवान और चिराग ने की अमित शाह से मुलाकात, सीट शेयरिंग पर चर्चा

मंहत की प्रेमिका साजिश में शामिल

मंहत की प्रेमिका साजिश में शामिल

इस घटना का खुलासा मठाधीश की प्रेमिका अंबिका के घर में कृषि विभाग के एक अधिकारी के संदिग्ध दौरे से हुआ। कृषि विभाग का अधिकारी अंबिका के घर में घटना से आठ दिन पहले पहुंचा था। अंबिका के रिश्तेदार अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उसने कीटनाशक दवाओं की 500 एमएल की दो बोतलें उन्हें दी थीं। जिसका इस्तेमाल उन्होंने प्रसाद में किया। आरोपी अंबिका ने कबूल किया कि उसने ऐसा मठाधीश के कहने पर किया था। बता दें कि अंबिका और स्वामी एक ही गांव के रहने वाले हैं और शादी के बावजूद वे दोनों आपस में संबंध में हैं।

<strong>जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने उच्च वर्ग को बताया 'सड़ा आलू', जो शादी पर खर्च देते हैं 700 करोड़</strong>जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने उच्च वर्ग को बताया 'सड़ा आलू', जो शादी पर खर्च देते हैं 700 करोड़

Comments
English summary
Karnataka Chamarajanagar temple Prasad Was Poisoned to Get Control Over Temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X