क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के PPP कांग्रेस पर सिद्धारमैया ने भी पीपीपी से ही दिया जवाब

पीएम मोदी के 'PPP' वाले बयान का सिद्दारमैया ने यूं दिया जवाब

By Rizwan
Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब प्रचार के दौरान शनिवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने गडग की रैली में कहा कि कर्नाटक विधानसभा नतीजों के बाद कांग्रेस PPP में बदल जाएगी। इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद कांग्रेस, PPP कांग्रेस बन जाएगी। यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस। मोदी के पीपीपी के जवाब में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी पीपीपी से ही उनको जवाब दिया है।

मोदी जी आप 'प्रीजन, पकौड़ा, प्राइसस राइज' वाले

मोदी जी आप 'प्रीजन, पकौड़ा, प्राइसस राइज' वाले

मोदी के पीपीपी के जवाब में कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सर, सुना है आज आपने पीपीपी को लेकर नया नाम दिया है। वैसे हम पीपीपी के चैंपियन हैं और ये है डेमोक्रेसी, यनि ऑफ द पीपल, बाय द पीपल, फॉर द पीपल। वहीं आपकी पार्टी 'प्रीजन' 'प्राइस राइज' और 'पकौड़ा' पार्टी है। सिद्धारमैया ने प्रीजन कर्नाटक में क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को टिकट दिए जाने पर, प्राइस राइज लगातार बढ़ती महंगाई पर और पकौड़ा मोदी के पकौड़े बेचकर रोजगार हासिल करने के बयान को लेकर कहा है।

ये बोले थे मोदी

ये बोले थे मोदी

गडग की रैली में शनिवार को मोदी ने सिद्धारमैया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंन कहा कि कर्नाटक में ऐसी सरकार बैठी है, जो सोती ही रहती है। हमने सपना संजोया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो और सबके पास घर हो। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र है ' बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया' और मुख्यमंत्री जी ने तो कहावत ही बदल दी उनका मंत्र है ' बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपैया, सिद्धा रुपैया'।

कांग्रेस के नेताओं ने एक टैंक बना रखा है: मोदी

कांग्रेस के नेताओं ने एक टैंक बना रखा है: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अगर यह कांग्रेस सरकार गई तो दिल्ली तक पैसे कैसे जाएंगे। कांग्रेस के नेताओं और मंत्र‍ियों ने एक टैंक बना रखा है, जिसमें से भ्रष्‍टाचार का पैसा सीधे पाइपलाइन से द‍िल्‍ली में बैठे कांग्रेस के बड़े नेताओं के पास जाता है। यही वजह है कि कर्नाटक में हार को सामने देख कांग्रेस परेशान दिख रही है। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है।

VIDEO: कर्नाटक चुनाव परिणाम आते ही PPP हो जाएगी कांग्रेस, पीएम मोदी ने समझाया गणितVIDEO: कर्नाटक चुनाव परिणाम आते ही PPP हो जाएगी कांग्रेस, पीएम मोदी ने समझाया गणित

Comments
English summary
karnataka assembly elections Siddaramaiah hits back at Modi PPP jibe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X