क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना ने बताया- प्रभु राम क्यों हैं महान, शेयर की अपनी स्मोकिंग वाली स्टोरी, देखें Viral वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित रहने वाली कंगना रनौत ने राम नवमी के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में उन्होंने प्रभु राम के बारे में कुछ विशेष बातें बताई हैं और अपनी एक बुरी लत के बारे में भी खुलासा किया है, कंगना ने वीडियो में कहा है कि भगवान राम के आदर्श इंसान को कभी कुछ भी गलत करने नहीं देते हैं।

'राम जी हमारी सभ्यता के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक हैं

'राम जी हमारी सभ्यता के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक हैं

वीडियो में कंगना ने भगवान राम को हमारी सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण आइकॉन बताया हैं। टीम कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं। जय श्री राम, राम जी हमारी सभ्यता के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक हैं।

यह पढ़ें: 'WELCOME कोरोना इन इंडिया, मेरे रब की NRC लागू हो गई है' ...वीडियो पर भिड़े तारिक फतेह और जावेद अख्तरयह पढ़ें: 'WELCOME कोरोना इन इंडिया, मेरे रब की NRC लागू हो गई है' ...वीडियो पर भिड़े तारिक फतेह और जावेद अख्तर

' प्रभु श्रीराम, शिव की तरह आदि-अनंत नहीं है'

' प्रभु श्रीराम, शिव की तरह आदि-अनंत नहीं है'

वीडियो में कंगना कह रही हैं कि दोस्तों आज रामलला का जन्मदिन है। वो कृष्ण की तरह प्रोफाउंड नहीं है, वो शिव की तरह आदि-अनंत नहीं है। सर्वोपरि और सर्वव्यापी भी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी वे सबसे महत्वपूर्ण क्यों है। ऐसा क्यों है कभी आपने इस बारे में सोचा है, मैंने सोचा है, और इस पर कुछ अध्ययन किया है। मैं ये नहीं कहती कि मुझे सब पता है, मगर जो मुझे समझ आया है, उसे आपके साथ शेयर करूंगी।

'राम हमारी सभ्यता के सबसे महान पुरुष माने जाते हैं'

'राम हमारी सभ्यता के सबसे महान पुरुष माने जाते हैं। श्रीराम ने मानवों के लिए एक असामान्य व्यवस्था बनाई जो त्याग पर आधारित है, उनका बनाया पूरा सिस्टम सिर्फ त्याग के आसपास घूमता है, अपने जीवन से भी उन्होंने सिर्फ त्याग करना ही सिखाया।'

'आप किसी भी चीज से खुद को कंट्रोल करने की ताकत छीन सकते हो'

'आप किसी भी चीज से खुद को कंट्रोल करने की ताकत छीन सकते हो'

कंगना ने अपने जीवन का वो किस्सा सुनाया जहां पर राम के जीवन से सीख लेकर उन्होंने अपनी परेशानी को दूर किया, उन्होंने कहा, 'जब मैं 19 साल की थीं, तब फिल्म 'वो लम्हे' की शूटिंग के दौरान मुझे सिगरेट की लत लग गई थी, मैं दिन में 10-12 सिगरेट पीने लगी थी, वो ना मिलती तो मैं बदहवास हो जाती थी। सिगरेट वाली समस्या जब कंगना ने अपने गुरु को बताई तो वे बोले कि आप किसी भी चीज से खुद को कंट्रोल करने की ताकत छीन सकते हो, बस आपको त्याग करना होगा।'

'आप त्याग करके अपने चरित्र को बना सकते हो'

'आप त्याग करके अपने चरित्र को बना सकते हो'

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'आप त्याग करके अपने चरित्र को बना सकते हो, चाहे तो उपवास करो, मैंने धीरे-धीरे स्मोकिंग छोड़ दी, फिर धीरे-धीरे ऐसे दोस्त छोड़ दिए जो सिर्फ नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसी रिलेशनशिप से भी दूर हो गई जो मुझे ही दर्द दे रही थी। वक्त के साथ मैं उस स्टेज में पहुंच गई कि अब मुझे कोई रूल नहीं कर सकता, कंगना ने बताया कि 'राम इसलिए भी महान हैं, क्योंकि एक महान योद्धा होने के बाद भी उन्होंने अहिंसा का संदेश दिया था।'

यह पढ़ें: Coronavirus: PM के वीडियो मैसेज पर बोलीं फराह खान-हम बर्बाद हो जाएंगेयह पढ़ें: Coronavirus: PM के वीडियो मैसेज पर बोलीं फराह खान-हम बर्बाद हो जाएंगे

Comments
English summary
Bollywood Queen Kangana Ranaut Shares Insights On Why 'Ram Is Most Important Icon Of Our Civilization' she also shared her story of getting addicted to cigarette smoking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X