'मैं रजनीकांत से समर्थन मांगूंगा', कमल हासन ने तमिलनाडु चुनाव का बताया पूरा प्लान
Kamal Haasan On Tamil Nadu Assembly Election 2021: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा है कि वो सुपरस्टार रजनीकांत ने समर्थन मांगेंगे। इससे पहले भी कमल हासन रजनीकांत (Kamal Haasan On Rajinikanth) के साथ राजनीतिक गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए थे। उस वक्त रजनीकांत ने ऐलान किया था कि वो 2021 की शुरुआत में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। लेकिन दिसंबर 2020 के आखिर में रजनीकांत ने अपनी तबीयत का हवाला देकर राजनीति में एंट्री करने से मना कर दिया। इसके बाद कमल हास ने कहा है कि वो रजनीकांत से इस चुनाव में अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को सपोर्ट करने के लिए कहेंगे।

एनडीटीवी के मुताबिक कमल हासन ने बुधवार को कहा है, "मैं रजनीकांत के समर्थन की मांग करूंगा। मुझे लगता है कि वो मदद जरूर करेंगे। वो एक दोस्त भी हैं। लोगों को अब पक्ष लेना होगा और उन लोगों को समर्थन देना होगा जिनके पास कुछ नया और अलग मुद्दा है। यह चुनाव ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई पर हो रही है।''
कमल हासन ने पिछले महीने कहा था कि अगर उनकी (रजनीकांत) राजनीतिक विचारधाराएं और हमारी पार्टी की विचारधार एक सिंक में हैं तो वे सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए तैयार होंगे। कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन पर पिछले महीने कहा था 'हम सिर्फ एक फोन कॉल से दूर हैं। और अगर हमारी विचारधारा समान है, इससे लोगों का भला होता है तो अपने इगो को साइड में रखकर एक दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।'
हालांकि अब कमल हासन ने इस बार रजनीकांत का समर्थन पाने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है क्योंकि सुपरस्टार ने घोषणा की है कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। रजनीकांत ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दो दिन बाद 29 दिसंबर को एक बयान में कहा था, "मैं अत्यधिक दुख के साथ कह रहा हूं कि मैं राजनीति में प्रवेश नहीं कर सकता। मैं अकेले उस दर्द को समझ सकता हूं जो मुझे इस फैसले की घोषणा करते हुए हो रही है।"
कमल हासन ने 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम की शुरुआत की थी।पार्टी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 फीसदी वोट हासिल किए थे। कमल हासन की पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नहीं जाता था। इस साल कमल हासन राज्य चुनाव में भाग लेने वाले हैं।