क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP देविंदर पुलिस सेवा से बर्खास्त, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Google Oneindia News

जम्मू। आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर देविंदर सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस सिफारिश को मंजूर कर लिया गया है। वहीं देविंदर सिंह के खिलाफ दर्ज सारे मामलों की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है।

देविंदर सिंह को शनिवार को दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था

देविंदर सिंह को शनिवार को दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था

देविंदर सिंह को शनिवार को दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर पर था। फिलहाल एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि देविंदर कितने दिनों से आतंकी संगठनों के संपर्क में था। मंगलवार को ही देविंदर को सेवाओं से निलंबित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर को कई बार आगाह किया था, लेकिन लापरवाही की वजह से डीएसपी देवेंद्र सिंह बार-बार बचता रहा।

Recommended Video

Jammu Kashmir Police के DSP Davinder Singh के काले कारनामों की लिस्ट | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली से एनआईए की टीम कश्मीर रवाना हुईं

दिल्ली से एनआईए की टीम कश्मीर रवाना हुईं

दिल्ली से एनआईए की टीम कश्मीर रवाना हुई थी। टीम में 6 सदस्य हैं। एनआईए देविंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी देविंदर सिंह से आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद हो रही जांच में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

डीएसपी के घर से हथियार बरामद

डीएसपी के घर से हथियार बरामद

आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह पर बोले जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'उसे निलंबित किया जा चुका है, बर्खास्तगी की सिफारिश सरकार से की गई है। उसके साथ आतंकियों की तरह बर्ताव किया जाएगा। देविंदर सिंह के नेक्सस की जांच की जाएगी, जो भी इसमें शामिल होगा उसपर कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो संसद हमले के मामले की भी जांच होगी। हमने देविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, इस मामले की बड़े ऐंगल से जांच करने की जरूरत है। सूत्रों के अनुसार डीएसपी देविंदर सिंह का इन आतंकियों के साथ लंबे समय से संपर्क था। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की दिल्ली, चंड़ीगढ़ और पंजाब में हमले की साजिश की थी। उधर डीएसपी के घर पर छापेमारी के दौरान 5 ग्रेनेड और 3 एके-47 बरामद हुई हैं।

सिंचाई घोटाला: क्लीन चिट के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अजीत पवार ने हलफनामे में कही ये बातसिंचाई घोटाला: क्लीन चिट के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अजीत पवार ने हलफनामे में कही ये बात

Comments
English summary
Jammu and Kashmir administration sacked DSP Devinder Singh from police service
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X