क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K: जुनैद अजीम मट्टू दोबारा चुने गए श्रीनगर के मेयर, इस वजह से छोड़ना पड़ा था पद

Google Oneindia News

नई दिल्ली- श्रीनगर के पूर्व मेयर और पीपुल्स कांफ्रेंस के पूर्व नेता जुनैद अजीम मट्टू की बुधवार को फिर से श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद पर वापसी हो गई है। मेयर पद के लिए आज हुए चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और श्रनीगर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान को पार्षदों के भारी मतों के अंतर से हराया है। खुद मट्टू ने दावा किया है कि इस चुनाव में उन्हें दो/तिहाई बहुमत के साथ जीत मिली है। उन्होंने अपनी जीत के बाद खुद में भरोसा जताने के लिए पार्षदों को शुक्रिया कहा है।

J&K: Junaid Azim Mattoo re-elected Mayor of Srinagar Municipal Corporation

न्यूज एजेंसी एएनआई से श्रीनगर नगर निगम के मेयर चुनाव में उम्मीदवार जुनैद अजीम मट्टू ने कहा है कि, '44 वोटों से जीतकर मैंने चुनाव में दो/तिहाई बहुमत पा लिया है। मुझ में विश्वास जताने के लिए मैं पार्षदों को शुक्रिया अदा करता हूं।' इससे पहले खबरों के मुताबिक उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और इस निगम के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान के समर्थकों पर वोटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाते हुआ कहा था कि यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मतदान प्रक्रिया का एक वीडियो डालकर आरोप लगाया था कि, 'अब एसएमसी के कमिश्नर और एसडीएम पर नेशनल कांफ्रेंस के डिप्टी मेयर परवेज कादरी और इमरान शेख ग्रुप की ओर से हमला किया जा रहा है। '

लेकिन, इसके फौरन बाद उन्होंने अगला ट्वीट किया कि 'कितना विनम्र और शानदार फैसला है! हमने 2/3 बहुत के निशान को छू लिया है! मेरे माननीय साथी पार्षदों और श्रीनगर के लोगों को अपना भरोसा और विश्वास फिर से दिखाने के लिए धन्यवाद। हम सब मिलकर श्रीनगर की सेवा करेंगे और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे!'

गौरतलब है कि श्रीनगर नगर निगम में मेयर का पद पिछले 5 महीनों से भी ज्यादा समय से खाली था। इससे पहले भी जुनैद मट्टू ही इस पद पर काबिज थे। लेकिन, 16 जून को उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इसी महीने से शुरू हो रहे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव से पहले यह चुनाव के वॉर्मअप मैच की तरह नजर आ रहा था।मेयर पद के लिए हुए इस चुनाव में जुनैद अजीम मट्टू के अलावा पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान और कांग्रेस उम्मीदवार एजाज रसूल भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद: स्मृति ईरानी बोलीं- राजनीतिक फायदे के लिए अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है AIMIM और TRSइसे भी पढ़ें- हैदराबाद: स्मृति ईरानी बोलीं- राजनीतिक फायदे के लिए अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है AIMIM और TRS

Comments
English summary
J&K: Junaid Azim Mattoo re-elected Mayor of Srinagar Municipal Corporation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X