क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या कोरोना वायरस की ही तरह है 'हंता' वायरस,? चीन में हुई मौत के बाद सता रहा महामारी बनने का डर

चाइना में हंतावारस से सोमवार को एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, हंतावायरस क्या कोरोना की तरह महामारी का रुप ले सकता हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट One person died in China on Monday in Hanatavaras, can hantavirus take the form of an epidemic like Corona? Know what the experts say

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में आ चुका है। दुनिया में जिस कोरोना के त्राहिमान मचा हुआ है वो चाइना की देन हैं। चाइना के वुहान से शुरुआत होकर फैले इस संक्रमण से पूरी दुनिया संकट में आयी अब उसी चीन में एक दूसरे जानलेवा हंता वायरस से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। इसके बाद वहां लोगों में दहशत का माहौल है। कोरोना से चीन में हुई हजारों मौतों के बाद यूनान प्रान्‍त के हंता वायरस के कारण मौत के बाद दूसरी महामारी न फैल जाएं इसका खतरा सताने लगा हैं।

china

बता दें हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति काम कर शाडोंग प्रांत से बस से घर लौट रहा था उसी बस में उसकी मौत हो गई। उसकी जांच में वो हंता वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उसकी मौत होने के बाद बस में सवार अन्य 32 लोगों की भी मेडिकल जांच की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि हंता वायरस क्या है और किससे फैलता है क्या ये क्या बड़े स्‍तर पर फैल कर महामारी का रुप ले सकता है। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब?

हंता वायरस से हुई मौत के बाद 32 लोगों के करवाए गए टेस्‍ट

हंता वायरस से हुई मौत के बाद 32 लोगों के करवाए गए टेस्‍ट

गौरतलब है कि चीन मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार जिस व्‍यक्ति की मौत हुई उसका हंता वायरस के बारे में विस्तार से चीन के युन्नान प्रांत के एक व्यक्ति ने सोमवार को सकारात्मक परीक्षण किया। जिसमें वो पॉजटिव निकला उसके साथ बस में सवार 32 लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है।

दूसरे वायरस के खतरे से भयभीत है लोग

दूसरे वायरस के खतरे से भयभीत है लोग

मीडिया में इस न्‍यूज के प्रकाशित होने के बाद योशल मीडिया पर पूरी दुनिया के लोग चाइन के नागरिकों को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं उनका कहना है कि चूहा, सांप, चमगादड़ समेत अन्‍य जिंदा जानवर खाकर चाइना के लोग पूरी दुनिया के लिए खतरा खड़ा कर चुके हैं। कोरोना के कहर के बीच ये हंता नामक वायरस कहीं महामारी का रुप न ले ले इसके लिए सब भयभीत हैं।

क्या कोरोना जितना घातक हैं ये वायरस

क्या कोरोना जितना घातक हैं ये वायरस

हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार हंता वायरस, कोरोना वायरस की तरह इतना घातक नहीं हैं क्योंकि ये हवा के रास्‍ते नहीं फैलात है, यह व्यक्ति के चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है। ये हंता वायरस चूहों में होता है हालांकि इस हंता वायरस के कारण चूहों को कोई बीमारी नहीं लेकिन इस वायरस के कारण मनुष्‍य की मौत हो जाती है। सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक चूहों के घर के अंदर और बाहर करने से हंता वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

क्या एक व्‍यक्ति से दूसरे से फैलता है ये वायरस

क्या एक व्‍यक्ति से दूसरे से फैलता है ये वायरस

तसल्ली की बात ये है कि हंता वायरस का संक्रमण कोरोना की तरह एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में नहीं फैलता हैं। इसी लिए इसके इस कदर फैल जाने और महामारी का रुप लेने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती हैं। लेकिन यदि कोई व्यक्ति चूहों के मल, पेशाब या थूक के संपर्क में आने के बाद उन्हीं हाथों से अपना चेहरा, आंख, नाक या मुंह छूता है तो हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा हंता वायरस से ग्रसित व्‍यकिृत के संपर्क में कोई स्वस्थ व्‍यक्ति हंता वायरस के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का भी खतरा रहता है।

हंता वायरस के संक्रमण के ये लक्षण

हंता वायरस के संक्रमण के ये लक्षण

चिकित्‍सकों के अनुसार हंता वायरस के संक्रमण होने पर व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया आदि हो सकता है। अगर इन लक्षणों के बाद मरीज का तुरंत इलाज नहीं शुरु होता है तो संक्रमित व्यक्ति के फेफड़े में पानी भी भर सकता है और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। चीन में जिस व्यक्ति की मौत हुई जिसमें हंता संक्रमण पाया गया है उसके साथ ये ही हुआ था।

क्या जानलेवा हैं हंता

क्या जानलेवा हैं हंता

सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के रिसर्च के अनुसार हंता वायरस अन्‍य वायरसों की तरह जानलेवा होता है। इससे संक्रमित हुए लोगों की मौत का 38 फीसदी आकड़ा है। इसका तात्‍पर्य ये है कि हंता वायरस से संक्रमित होने वाले 100 लोगों में से 38 लोगों की मौत होने की संभावना रहती है। इसलिए इस वायरस से बचाव का तरीका केवल ऐसे संपर्क में आने से बचना और स्‍वच्‍छता से रहना ही एकमात्र उपाय है।

क्या भारत में हंता के फैलने का है खतरा

क्या भारत में हंता के फैलने का है खतरा

सीडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार वायरस अभी तक सिर्फ चीन और अर्जेंटीना में ही पाया गया है। चीन में भी अभी केवल इस वायरस से एक मौत हुई है और जिसकी मौत हुई उसे लोगों ने कोरोना से ग्रसित समझा था। लेकिन जब उसकी डेड बॉडी को अस्‍पताल ले जार उसका टेस्‍ट किया गया तो उसमें कोरोना नहीं हंता वायरस पॉजटिव पाया गया। ऐतिहात के तौर पर इसके बाद बस में सवार सभी 32 यात्रियों की जांच की गई। सीडीसी के मुताबिक चूहों के मल-मूत्र से दूर रहें तो इस वायरस का संक्रमण नहीं होगा। इस लिहाज से भारत में अभी इसका खतरा नहीं है।

coronavirus:कैसे पता चलेगा साधारण खांसी है या कोरोना? घर बैठे मोबाइल से खुद करें जांचcoronavirus:कैसे पता चलेगा साधारण खांसी है या कोरोना? घर बैठे मोबाइल से खुद करें जांच

English summary
One person died in China on Monday in Hanatavaras, can hantavirus take the form of an epidemic like Corona? Know what the experts say
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X