क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सिचुआन प्रांत से तिब्बत के लिंझी को जोड़ने वाले रेलवे प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया है. इसका एक हिस्सा अरूणाचल प्रदेश की सीमा के काफ़ी क़रीब है.

By सर्वप्रिया सांगवान
Google Oneindia News
अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में अपने अधिकारियों से कहा है कि सिचुआन-तिब्बत रेलवे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने इस प्रोजेक्ट की यान-लिंझी रेलवे लाइन को पूरा करने पर ज़ोर दिया.

यान-लिंझी रेलवे लाइन चीन के सिचुआन प्रांत से तिब्बत के लिंझी को जोड़ेगी जो भारत के अरूणाचल प्रदेश की सीमा के काफ़ी क़रीब है.

शी जिनपिंग का कहना है कि ये रेलवे लाइन सीमावर्ती इलाकों में स्थिरता के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है.

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये पूरा प्रोजेक्ट 47.8 अरब डॉलर का है.

इस रेलवे लाइन से सिचुआन की राजधानी चेंगदू का सफर तिब्बत के ल्हासा तक 13 घंटे का हो जाएगा जो अभी 48 घंटे का होता है.

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

क्या ये भारत के लिए चिंता की बात है?

लिंझी इलाक़ा अरूणाचल प्रदेश के पास है. चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है जिसे भारत ख़ारिज करता है.

जेएनयू में चाइनीज़ स्टडीज़ की प्रोफ़ेसर लका आचार्य कहती हैं कि ये कोई नई बात नहीं जिसके बारे में भारत को पहले नहीं पता था.

उन्होंने कहा,"दोनों देशों के बीच सीमा तय नहीं है और दोनों ही देश अपने को मज़बूत करने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं. तो इसकी वजह से तनाव भी बढ़ता है. भारत को ये सब पहले ही पता है और कह सकते हैं कि उसी की प्रतिक्रिया में भारत भी सीमा पर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज़ोर दे रहा है. पिछले 7-8 सालों में इसमें तेज़ी आई है. लेकिन चीन का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की तुलना में कहीं बेहतर और महंगा है."

इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज़ एंड एनालिसिस के प्रोफ़ेसर फुंचुक स्तोब्दान कहते हैं कि चीन जब भी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करता है, तो उसका एक सैन्य नज़रिया भी होता है.

पढ़िएः-

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

उन्होंने कहा,"इसका मतलब ये हुआ कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर चीन मिसाइलें भारत की सीमा तक ला सकता है. फिर उनको न्यूक्लियर हथियार की ज़रूरत नहीं है. वे मिसाइल से भी टारगेट कर सकते हैं. चीन का ये पैटर्न मैंने कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान जैसी जगहों पर देखा है, वे पहले रेलवे बनाते हैं और इससे उनकी मिसाइल क्षमता बढ़ जाती है.वहीं भारत और पाकिस्तान सीधा परमाणु बम की बात करते हैं. चीन की स्ट्रैटेजी है कि वो परमाणु हथियार पर बात ही नहीं करता है. वो बस चारों तरफ़ से घेरता है."

इस रेलवे प्रोजेक्ट से भारत को क्यों चिंता करनी चाहिए?

इस पर जानकार कहते हैं कि इस इलाक़े में भारत का एक बड़ा पानी का स्रोत ब्रह्मपुत्र नदी है. ऐसी ख़बरें आती रही हैं कि चीन इस पानी को अपने लिए मोड़ना चाहता है.

वो ये भी कहते हैं कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस इलाक़े में चीन के सेना की आवाजाही भी बढ़ेगी. जहाँ चीन की सेना को पहुँचने में 36 घंटे लगते थे, अब वहाँ 9-10 घंटे में पहुंचा जा सकेगा यानी रैपिड तैनाती हो सकेगी. चीन के टैंक और मिसाइलों को तुरंत भारतीय सीमा तक लाना भी आसान हो जाएगा.

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

चीन कर रहा है तिब्बत में विकास

जेएनयू के ही प्रोफ़ेसर बीआर दीपक बताते हैं कि तिब्बत में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम चीन दशकों से कर रहा है.

वो कहते हैं,"1962 से पहले चीन ने अपने सिचुआन प्रांत से लगते पूर्वी तिब्बत में सड़कों का जाल बिछाना शुरू कर दिया था. चीन को पता था कि इस इलाक़े में पहुंचना ख़तरनाक है. वहां पठारी इलाका है. जब 1951 में चीन की सेनाएं तिब्बत में घुसी थी तो तिब्बतियों ने ऊँची पहाड़ियों पर चढ़ कर चीनी सेना पर हमला किया था. तिब्बत की सेना कमज़ोर होते हुए भी चीन की सेना नहीं पहुंच पाई. इसके चलते उन्होंने स्ट्रैटेजी बनाई की सड़कें कैसे बनाकर सेक्टर्स पर कब्ज़ा करना है."

प्रोफेसर दीपक बताते हैं कि इसके बाद 1957 तक चीन ने अक्साई चिन का रोड तैयार कर लिया और उस वक्त भारत-चीन के बीच संबंध ख़राब होने के कई कारणों में से ये भी एक कारण था.

वो बताते हैं कि चीन की तेरहवीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना प्राथमिकता पर था जिसके लिए चीन ने 20 अरब डॉलर का बजट भी दिया. मगर जिस रेलवे प्रोजेक्ट की बात शी जिनपिंग कर रहे हैं, उसका बजट इससे अलग है.

प्रोफेसर दीपक कहते हैं, "चीन ने तिब्बत सेक्टर में 90 हज़ार किलोमीटर सड़क का नेटवर्क बनाया है. एक हाईवे बनाया है जो बीजिंग से ल्हासा तक जाता है और 3 हज़ार किलोमीटर का सफर 3-4 दिन में तय होता है."

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर से चीन को समस्या?

प्रोफ़ेसर स्तोब्दान कहते हैं कि भारत ने भी पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती इलाकों में अपने रूके हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को तेज़ किया है.

वे कहते हैं, "लद्दाख के दरबुक से दौलतबेग़ ओल्डी तक 255 किलोमीटर का स्ट्रैटेजिक रोड बना रहे हैं, जिसको लेकर चीन ने प्रतिक्रिया दी और उसके बाद से अब तक भारत-चीन के बीच स्टैंड ऑफ चल रहा है जिसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है. भारत भी नए एयरपोर्ट बना रहा है, सड़कें बना रहा है. हाल ही में लद्दाख में अटल सुरंग का उद्घाटन हुआ."

वो बताते हैं कि दौलतबेग़ ओल्डी रोड भारत की सुरक्षा के हिसाब से एक स्ट्रेटजिक रोड है. वो एलएसी के बिल्कुल समांतर जाती है जिसके ज़रिए तिब्बत शिन्जियांग हाईवे तक भारतीय सेना का संपर्क मुमकिन हो जाता है.

हालाँकि, प्रोफेसर दीपक कहते हैं कि चीन के मुक़ाबले भारत के सीमा पर प्रोजक्ट बहुत कम हैं.

वो कहते हैं,"भारत के सीमावर्ती प्रोजेक्ट 60-70 से ज़्यादा नहीं होंगे और वे भी देरी से चल रहे हैं. कुछ प्रोजेक्ट तो ऐसे हैं जिनका सर्वे भी नहीं हुआ है. इन प्रोजेक्ट्स में से 2-3 रेलवे लाइन प्रोजेक्ट भी हैं. 2020 तक सर्वे पूरे होने थे जो अब तक नहीं हुए हैं. नौ किलोमीटर की अटल सुरंग का भी कई बार लोकार्पण हुआ था लेकिन वो अब जाकर तैयार हुई जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. ऐसे में हज़ारों किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनाने में कितना वक्त लगेगा? भारत ने पहले इस पर ध्यान नहीं दिया. जैसे असम में तेज़पुर तक जाने के लिए सड़क बहुत ख़राब है. जबकि चीन ने तो वहां अपना एक्सेस 1962 में ही बना लिया था. "

ये भी पढ़िएः-

अरूणाचल के पास चीन का रेलवे प्रोजेक्ट क्या भारत के लिए चिंता की बात?

समाधान है मुश्किल?

प्रोफ़ेसर अलका आचार्य कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि चीन अब ऐसा भारत को घेरने के लिए कर रहा है.

उन्होंने कहा,"1980 के दशक में स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स की एक थ्योरी निकाली गई थी जिसमें कहा गया कि चीन भारत को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा था, भारत के पड़ोसी देशों में निवेश कर रहा था, बंदरगाहों में निवेश कर रहा था. लेकिन अब इस क्षेत्र में चीन की प्रोफाइल बढ़ चुकी है. अब चीन और भारत के बीच की आर्थिक दूरी में काफी फ़ासला हो चुका है. तो अब ये कहना कि चीन ख़ासकर भारत को ही टारगेट करके ये सब कर रहा है तो बड़े परिप्रेक्ष्य में देखने पर ऐसा नहीं लगता."

लेकिन क्या इस जियोपॉलिटिकल खेल का जल्द ही कोई हल निकलता दिख रहा है?

इस बात पर प्रोफ़ेसर स्तोब्दान कहते हैं, "अमरीका का चुनाव खत्म हो गया है, तो हो सकता है कि अब ये तनाव कम हो वरना फिर भारत को भी अपने संसाधन सीमावर्ती इलाकों में लगाने पड़ेंगे. चीन कहता है कि भारत सीमा पर निर्माण कार्य बंद करे और उसी तरह भारत का भी तर्क है कि चीन को भी बंद करना चाहिए. इसका समाधान द्विपक्षीय बातचीत से निकल सकता है लेकिन उसका भी फ़िलहाल कोई मैकेनिज़्म नहीं है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is China's railway project near Arunachal a matter of concern for India?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X