क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र के गांव वराड पहुंचे आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर, पूरे खानदान के साथ किया गांव का दौरा

Google Oneindia News

मुंबई। आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर रविवार को महाराष्‍ट्र के वराड गांव में थे। महाराष्‍ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित यह गांव दरअसल उनके पिता का पैतृक गांव है। लियो ने इस पल को अपनी जिंदगी का एक अहम पल करार दिया है। जून 2017 में लियो ने आयरलैंड के पीएम के तौर पर कमान संभाली थी। वह पहले ऐसे पीएम हैं जो न केवल भारतीय हैं बल्कि गे भी हैं। लियो के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्‍य भी थे।

मुबई से 500 किलोमीटर दूर है गांव

मुबई से 500 किलोमीटर दूर है गांव

वराड, मालवान तहसील में आता है और मुंबई से करीब 500 किलोमीटर दूर है। वराडकर पहली बार अपने गांव पहुंचे थे। उनके पिता अशोक वराडकर सन् 1960 में यूनाइटेड किंगडम चले गए थे। वराडकर के लिए यह मौका काफी अहम था क्‍योंकि उनके परिवार की तीन पीढ़‍ियां इकट्ठा हुई थीं। आयरिश पीएम ने खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि गांव वालों ने उनका भरपूर सत्‍कार किया। वराडकर का जन्‍म 18 जनवरी 1979 को डबलिन के रोटुंडा हॉस्पिटल में हुआ था। उनके पिता एक डॉक्‍टर रहे हैं और वराडकर अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं।

माता-पिता बहनें और जीजा जी भी साथ में

माता-पिता बहनें और जीजा जी भी साथ में

वराडकर गांव के मंदिर भी गए। आयरिश पीएम ने कहा, 'मैं यहां पर अपने माता-पिता, बहनों और उनके पतियों, अपने पार्टनर और कुछ नाती-पोतों के साथ आया हूं। इसलिए यही एक बड़ी फैमिली ट्रिप है।' गांववालों के साथ बातचीत में वराडकर ने कहा कि वह पांचवीं बार भारत आए हैं मगर वराड पहली बार आए हैं। यहां पर उनके दादा और पिता का पालन-पोषण हुआ था। वराडकर की मानें तो निश्चित तौर पर यह उनके लिए एक सम्‍मान की बात है जो उन्‍हें अपने गांव आने का मौका मिला है।

थोड़ी बहुत मराठी भाषा जानते हैं पीएम

थोड़ी बहुत मराठी भाषा जानते हैं पीएम

वराडकर सिर्फ 38 साल की उम्र में आयरलैंड के पीएम बन गए थे। ऐसा करके वह इस देश के सबसे कम उम्र के पीएम बनने वाले राजनेता बन गए। वराडकर ने बताया कि उन्‍हें मराठी भाषा के कुछ शब्‍द मालूम हैं जो कि उनके पिता की भाषा है। लेकिन वह ज्‍यादा देर तक इस भाषा में बात नहीं कर पाते हैं। राजधानी डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज से डॉक्‍टरी की पढ़ाई करने वाले वराडकर आयरलैंड की राजनीति में वर्ष 2004 में दाखिल हुए थे। उस समय स्‍थानीय चुनाव में उन्‍हें डबलिन वेस्‍ट सीट पर 5,000 वोट हासिल हुए थे। इसके तीन वर्ष बाद यानी वर्ष 2008 में वराडकर इसी इलाके से चुनकर संसद तक पहुंचे।

गे और भारतीय होने पर क्‍या कहा

गे और भारतीय होने पर क्‍या कहा

वर्ष 2014 में आयरलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बने। 2015 में वराडकर ने आयरलैंड के आरटीई रेडियो को एक इंटरव्‍यू दिया और इस इंटरव्‍यू में वरदकर ने अपनी सेक्‍सुअैलिटी और अपने भारतीय होने पर कई बातें कहीं। वराडकर ने कहा, 'ये ऐसा मुद्दा नहीं है जो मुझे परिभाषित करे। मैं कोई आधा-भारतीय राजनेता, या फिर एक डॉक्‍टर राजनेता या फिर एक गे राजनेता नहीं हूं। ये सब मेरे हिस्‍से हैं लेकिन यह मुझे परिभाषित नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि यह मेरे चरित्र का हिस्‍सा है।'

Comments
English summary
Ireland PM Leo Varadkar visits dad's village Varad in Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X