क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: तमिलनाडु में चेन्नई सहित इन पांच शहरों में रविवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू

Google Oneindia News

चेन्नई। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकट को देखते हुए तमिलनाडु के पांच शहरों में रविवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है। वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। राज्य में वायरस से 1600 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने रविवार सुबह 6 बजे से चेन्नई, मदुरै और कोयंबतूर में तीन दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। पूर्ण लॉकडाउन 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।

coronavirus, covid-19, tamil nadu, lockdown, chennai, cities, Chief Minister Edappadi K. Palaniswami, कोरोना वायरस, कोविड-19, लॉकडाउन, चेन्नई, तमिलनाडु, मुख्यमंत्री के. पलानीसामी

मुख्यमंत्री ने कहा, इसके अलावा त्रिरुपुर और सेलम में दो दिनों के लिए प्रतिबंधों को सख्त किया जाएगा। यहां ऐसा रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार रात 9 बजे तक होगा। तमिलनाडु भी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां अधिकतर मामले इन्हीं पांच शहरों से सामने आए हैं। अकेले चेन्नई में ही 400 संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि कोयंबतूर में 134 और त्रिरुपुर में 110 मामलों की पुष्टि हुई है।

राज्य में केवल अस्पतालों, फार्मेसियों, आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाली सरकारी दुकानों, सरकार द्वारा संचालित अम्मा कैंटीन, जो रियायती दरों पर भोजन प्रदान करती हैं, एटीएम, होम डिलीवरी, मोबाइल सब्जी और फलों की दुकानों को अनुमति दी गई है। इस दौरान बाकी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा सामुदायिक रसोई, एनजीओ, बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों की देखभाल करने वाले केयर टेकर्स को भी काम करने की अनुमति दी गई है।

कंटेनमेंट जोन को सैनटाइनज करने का काम किया जा रहा है और यहां कड़ी सुरक्षा भी है। मुख्यमंत्री पलानीसामी का कहना है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और ऐसे शख्स के वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस सप्ताह के शुरू में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लिए अधिक मेडिकल किट की मांग की थी।

बता दें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। इसमें 17610 सक्रिय मामले हैं, 4749 लोग ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित हैं और कुल 718 मौतें हुई हैं।

कोविड-19: अस्पताल में 45 दिन रहने के बाद ठीक हुई 62 साल की महिला, 19 बार पॉजिटिव आई थी रिपोर्टकोविड-19: अस्पताल में 45 दिन रहने के बाद ठीक हुई 62 साल की महिला, 19 बार पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

Comments
English summary
intense lockdown in five cities of tamil nadu including chennai to fight coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X