क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ने शेयर की चिनाब ब्रिज की अद्भुत तस्वीरें, नजारा देख आप भी हो जाएंगे प्रकृति के दीवाने

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर। भारतीय रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जम्मू-कश्मीर के लुभावने चिनाब ब्रिज की तस्वीरों को शेयर किया गया है। इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रेलवे की तरफ से जिन तस्वीरों को शेयर किया गया है वो जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल व कौरी के बीच निर्मित पुल की है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी रोमंचित हो उठेंगे। चिनाब ब्रिज को नदी तल से 359 मीटर ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होने का गौरव प्राप्त है। यह फ्रांस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। रेलवे के मुताबिक इस ब्रिज को बनाने के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है।

Chinab bridge

ये भी पढ़ें- IRCTC Meals: भारतीय रेलवे अब यात्रियों को ट्रेनों में फ्री में देगी खाना, अगर...

बादलों के ऊपर दिखाई दे रहा है पुल

बादलों के ऊपर दिखाई दे रहा है पुल

भारतीय रेलवे की तरफ से जो तस्वीरें की गई हैं, उसमें एक तस्वीर में बादलों के ऊपर निर्माणाधीन पुल का मेहराब दिखाई दे रहा है। वहीं, एक अन्य तस्वीर में सूर्य चमकते हुए दिखाई दे रहा है और पुल क्षितिज की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा एक तस्वीर में सिर्फ पुल और बादल ही दिख रहा है। रेलवे की तरफ से ये सभी तस्वीरें तेज धूप में ली गई हैं।

दिसंबर से शुरू हो सकता है पुल

दिसंबर से शुरू हो सकता है पुल

भारतीय रेलवे की तरफ से ट्वीटर पर ये तस्वीरें 13 सितंबर को शेयर किया गया है। माना जा रहा है कि इस साल दिसंबर से इस पर ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। यातायात शुरू होने के बाद यात्री पुल से प्राकृति का मनमोहक नजारा देख सकेंगे।

यूजर्स ने की शानदार इंजीनियरिंग की तारीफ

यूजर्स ने की शानदार इंजीनियरिंग की तारीफ

भारतीय रेलवे की तरफ से शेयर की गई इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए। अधिकतर यूजर्स ने शानदार इंजीनियरिंग के इंजीनियरों की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि जब इंजीनियरिंग बादलों से मिलती है, तब सपने सच हो जाते हैं।

इंजीनियर्स के लिए आसान नहीं था यहां पुल बनाना

इंजीनियर्स के लिए आसान नहीं था यहां पुल बनाना

इंजीनियर्स और पुल बनाने वाली टीम के लिए 1,315 मीटर लंबा चिनाब ब्रिज बनाना आसान नहीं था। क्योंकि वहां तक जाने का रास्ता कठिन और मौसम अधिकतर समय खराब रहता था। चिनाब ब्रिज को नदी तल से 359 मीटर ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होने का गौरव प्राप्त है। यह फ्रांस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। रेलवे के मुताबिक इस ब्रिज को बनाने के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है।

Comments
English summary
indian railways share chenab bridge photos see here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X