क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:प्रति मिनट 2.25 लाख टिकट, 4 लाख Enquiry,जानें रेलवे के पिटारे में और क्या है ?

भारतीय रेलवे को इस बार बजट में मोटा आवंटन मिला है, इसलिए वह उसी के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के काम में भी जुट गया है। आने वाले समय में इसका बहुत असर दिखने की उम्मीद है।

Google Oneindia News
indian-railways-is-planning-to-increase-the-ticketing-capacity-by-almost-10-times-per-minute

Railways plans to upgrade: 2023-24 के बजट में रेलवे को भारी आवंटन का असर दिखने लगा है। रेलवे ने अपनी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं। इनमें प्रति मिनट टिकट जारी करने की क्षमता से लेकर प्रति मिनट रेलवे पूछताछ की संख्या में भी 10 गुना तक बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। यही नहीं भारतीय रेलवे करीब दो हजार स्टेशनों पर ऐसे 'जन सुविधा' स्टोरों का निर्माण करवाएगा, जो चौबीसों घंटे काम करेंगे। जबकि, हजार से ज्यादा स्टेशनों के कायाकल्प की योजना बनाई गई है, जिसमें से कुछ बड़े स्टेशनों पर काम शुरू भी किया जा चुका है।

प्रति मिनट 25,000 की जगह 2.25 लाख टिकट जारी करने की तैयारी

प्रति मिनट 25,000 की जगह 2.25 लाख टिकट जारी करने की तैयारी

2023-24 के बजट में रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए के बजट के आवंटन के बाद नेशनल ट्रांसपोर्टर अपने बुनियादी ढांचे के विकास पर पूरी ताकत झोंकने की योजना में जुट गया है। पिछले दो दिनों में ही रेलवे के कई मेगा प्रोजेक्ट की बातें सामने आई हैं। अब शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की प्रति मिनट टिकट जारी की क्षमता में करीब 10 गुना बढ़ोतरी की योजना पर काम करने की बात कही है। रेलमंत्री ने कहा है कि रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता को प्रति मिनट 25,000 से 2.25 लाख करने की योजना पर काम कर कर रहा है।

7,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाने का लक्ष्य

7,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाने का लक्ष्य

नई दिल्ली में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाने का भी लक्ष्य तय किया है। वो बोले, 'हम पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के बैक-एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस समय टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट टिकट 25,000 टिकट है। टारगेट इसे 2.25 लाख प्रति मिनट करने की है। '

प्रति मिनट 4 लाख इंक्वायरी अटेंड करने की तैयारी

प्रति मिनट 4 लाख इंक्वायरी अटेंड करने की तैयारी

इसी तरह अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारतीय रेलवे इस योजना पर भी काम कर रहा है कि प्रति मिनट रेलवे इंक्वायरी को अटेंड करने की क्षमता को भी 4 लाख तक ले जाएं। उन्होंने कहा, 'इंक्वायरी को अटेंड करने की क्षमता को भी प्रति मिनट 40,000 से बढ़ाकर 4 लाख प्रति मिनट करने की है।' इसके अलावा उन्होंने एक बड़ी घोषणा 'जन सुविधा' स्टोर खोलने को लेकर की है, जो कि देश भर के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर निर्मित किए जाएंगे। इन 'जन सुविधा' स्टोरों की विशेषता ये होगी कि यह 24 घंटे खुले रहेंगे।

मौजूदा बजट में नए ट्रैक बिछाने का लक्ष्य पहले ही पूरा

मौजूदा बजट में नए ट्रैक बिछाने का लक्ष्य पहले ही पूरा

अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2022-23 में 4,500 किलोमीटर में रेलवे ट्रैक बिछाने का लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। यह काम 12 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से हुआ है। उन्होंने बताया, '2014 से पहले यह प्रतिदिन 4 किलोमीटर होता था। रेलवे ने अगले साल 7,000 किलोमीटर की दूरी में नया रेलवे ट्रैक बिछाने का टारगेट सेट किया है।'

इसे भी पढ़ें- रेलवे भर्ती: अब रेलवे नहीं करवाएगा IRMS की अलग परीक्षा, मंत्रालय ने उठाया ये नया कदमइसे भी पढ़ें- रेलवे भर्ती: अब रेलवे नहीं करवाएगा IRMS की अलग परीक्षा, मंत्रालय ने उठाया ये नया कदम

Recommended Video

Union Budget 2023: रेल मंत्री Ashwini Vaishnav बोले, इसी साल चलेगी Hydrogen Train | वनइंडिया हिंदी
अमृत भारत स्कीम के तहत 1,275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा

अमृत भारत स्कीम के तहत 1,275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा

गौरतलब है कि बजट घोषणा के बाद ही रेलमंत्री की ओर से कहा जा चुका है कि रेलवे देश के 1,275 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मेकओवर करेगा। इनमें से नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुरी में पुनर्विकास का काम चल भी रहा है। इसके अलावा मंत्रालय ने हाइड्रजनों इंजन वाले ट्रेन और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें भी लॉन्च करने का ऐलान कर रखा है। (इनपुट-पीटीआई)

Comments
English summary
Indian Railways is planning to increase its capacity to issue tickets and attend inquiries by 10 times. Jan Suvidha Kendra will be opened at 2000 stations which will work 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X