Indian Navy की वॉरशिप INS Kora से दागी गई मिसाइल
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को एंटी-शिप मिसाइल (AShM) का सफल टेस्ट किया है। मिसाइल को बंगाल की खाड़ी में आईएनएस कोरवट आईएनएस कोरा से दागा गया था। जो जानकारी रक्षा सूत्रों की तरफ से दी जा रही है, उसके मुताबिक इस मिसाइल ने पूरी क्षमता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा और जिस जहाज पर निशाना लगाया था, वह पूरी तरह से नष्ट होकर टुकड़ों में बंट गया।

यह भी पढ़ें-असम की पहली महिला विंग कमांडर ऑफिसर बोरनाइल गोगोई
सन् 1998 में नेवी में शामिल INS Kora
आर्इएनएस कोरा एक गाइडेड मिसाइल कोर्वट है जिसे सन् 1998 में नौसेना में शामिल किया गया था। यह वॉरशिप, प्रोजेक्ट 25A के तहत डेवलप किया गया है। यह वॉरशिप Kh-35 एंटी-शिप मिसाइल से लैस है। आईएनएस कोरा के अलावा, इंडियन नेवी के पास इस क्लास की तीन और वॉरशिप हैं जिनके नाम आईएनएस किर्च, आईएनएस कुलिश और आईएनएस करमुक हैं। साल 2012 में मॉरिशस ने कोरा क्लास को दो वॉरशिप का ऑर्डर दिया था जिसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को सौंपा गया था।