क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकी एजाज शेख सहारनपुर से गिरफ्तार

Google Oneindia News

सहारनपुर। इंडियन मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी एजाज शेख को उत्तरप्रदेश के सराहनपुर में आज गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने दहशतगर्द एजाज शेख को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इसे आईएम का एक सक्रिय सदस्य माना जाता है।

terrorist

आईएम का महत्वपूर्ण आतंकी

आईएम के इस दहशतगर्द पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर थी। दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हुए बम विस्फोट के मामले में दिल्ली पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। पुणे निवासी एजाज शेख के प्रकरण पर दिल्ली पुलिस दिन में कुछ और खुलासा करेगी।

जामा मस्जिद के बाहर बम विस्फोट मामला

दिल्ली स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि 'आतंकी एजाज पुणे का रहना वाला है। जामा मस्जिद बम विस्फोट मामले में उसकी सरगर्मी से तलाश थी। वह मुरादाबाद से ट्रेन से सहारनपुर आ रहा था। उसे आज तड़के करीब तीन बजे रेलवे पुलिस के सहयोग से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। उसने प्राथमिक पूछताछ में देवबंद के आसपास तीन अन्य साथियों के होने की जानकारी दी है। इस पर स्पेशल सेल ने तीनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया है।'

पुलिस ने बनाई थी 29 टॉप आतंकियों की सूची

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आतंकवादी संगठन अलकायदा के मुखिया अलजवाहिरी ने की भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की धमकी दी थी। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इंडियन मुजाहिदीन का यह दहशतगर्द गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल ने हाल ही में आइएम के संस्थापक यासिन भटकल, रियाज भटकल और इकबाल भटकल समेत 29 टॉप आतंकियों के खिलाफ 13 सितंबर 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट से जुड़े दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की थी।

खबर तो यह भी है कि अपनी क्रूरता के लिए जाने जाना वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारत में अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए आइएम से संपर्क किया है। आइएम ही आइएस के लिए भारत में युवाओं को उपलब्ध करा रहा है।

English summary
Indian Mujahideen terrorist Ejaz Sheikh was arrested last night from Saharanpur area of western Uttar Pradesh by the Special Cell of Delhi Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X