क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
राजस्थान के बीकानेर में क्रैश हुआ मिग-21, पायलट सुरक्षित

Indian Air Force का MiG 21 Aircraft दुर्घटनाग्रस्त, Bikaner में हुआ हादसा | वनइंडिया हिंदी
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया है। राहत की बात है कि क्रैश में पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा है। इस मिग-21 ने बीकानेर के नल एयरबेस से उड़ान भरी थी। फिलहाल घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। यह वही एयक्राफ्ट है जिसने 27 फरवरी को पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ-16 को कश्मीर में हुई डॉगफाइट में ढेर कर दिया था।

आईएएफ की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार को दोपहर को एक मिग-21 ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद ही यह क्रैश हो गया। इस मामले में पायलट सुरक्षित है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो मिग क्रैश हुआ है वह एक सिंगिल सीटर एयरक्राफ्ट है।
यह भी पढ़ें-रूस ने मिग-21 को किया अपग्रेड, नई मिसाइलों के साथ अमेरिका के एफ-16 जितना घातक