क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक की शाहीन के जवाब में भारत की पृथ्‍वी 2

Google Oneindia News

बालासोर। भारत ने शुक्रवार को न्‍यूक्लियर वॉर हेड्स ले जाने में सक्षम स्‍वदेश में बनी पृथ्वी-2 मिसाइल का चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।

12-prithvi-missile-600

क्‍या हैं पृथ्‍वी की खासियतें

रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार को सुबह 10:40 मिनट पर टेस्‍ट रेंज की थर्ड कैंपस से मोबाइल लांचर के जरिए किया गया। इस टेस्‍ट को पूरी तरह से सफल बताते हुए आईटीआर निदेशक एम.वी.के.वी प्रसाद ने बताया कि सामरिक बल कमान ने यह परीक्षण किया।

  • यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम वॉर हेड्स ले जा सकती है।
  • इसे लिक्विवड प्रोपोल्‍सन ट्विन इंजनों की मदद से टेस्‍ट किया गया।
  • इस मिसाइल में एडवांस्‍ड इंटीरियल गाइडेंस सिस्‍टम का प्रयोग मैन्‍यूवेरिंग ट्रैजेक्‍ट्री सिस्‍टम के साथ किया गया है।
  • परीक्षण अभ्यास के तहत इस परिष्कृत मिसाइल का चुनाव अक्‍सर प्रोडक्शन स्टॉक से किया जाता है।
  • पूरी प्रक्षेपण गतिविधि को एसएफसी द्वारा क्रियान्वित किया जाता है।
  • डीआरडीओ के वैज्ञानिक इस पर अपनी नजर रखते हैं।
  • मिसाइल के प्रक्षेप पथ पर डीआरडीओ रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री स्टेशन के जरिए नजर रखी जाती है।

पाक की शाहीन

वहीं गुरुवार को पाकिस्तान ने गुरुवार को मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी अंतर सेवा सार्वजनिक संबंध (आईएसपीआर) ने दी।

डॉन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, "शाहीन 2 (हत्फ-6) का प्रक्षेपण केंद्र सेना सामरिक बल कमान के फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास का समापन बिंदु था। शाहीन-2, 1500 किलोमीटर तक की सीमा में परमाणु व पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है।

इस प्रक्षेपण का प्रभाव बिंदु अरब सागर में था, जिसे सामान्य रणनीतिक योजना डिवीजन के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात और सेना के सामरिक बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ओबैद उल्लाह खान ने देखा।

पाक को भारत का जवाब पृथ्‍वी-2

वहीं गुरुवार को पाकिस्‍तान ने भी अपनी मिसाइल शाहीन हत्‍फ का सफल परीक्षण कर डाला है। हालांकि शाहीन और पृथ्‍वी दोनों ही अलग-अलग तरह की मिसाइलें हैं लेकिन फिर भी इन दोनों ही मिसाइलों की टाइमिंग दोनों देशों के बीच रिश्‍तों के बारे में काफी कुछ कह डालती है। साफ है भारत, जो फिलहाल न्‍यूक्लियर वॉर हेड्स की तुलना में पीछे है, अब पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर चुका है।

English summary
India successfully test fires Prithivi 2 missile from Balasore Odisha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X