पिछले एक दिन में मिले कोरोना वायरस के 16946 नए केस, 198 मरीजों की मौत
नई दिल्ली। Coronavirus cases in india latest news. कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान में अब दो दिन से भी कम समय बचा है और देश के अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 16946 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के कारण 198 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 1,05,12,093 और मृतकों की संख्या 1,51,727 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 17652 नए मरीजों के साथ अभी तक कुल 1,01,46,763 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में फिलहाल एक्टिव केस केवल 2,13,603 ही बचे हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने गुरुवार को कोरोना वायरस की टेस्टिंग से जुड़े आंकड़े भी जारी किए। आईसीएमआर के मुताबिक, देशभर में अभी तक कोरोना के कुल 18,42,32,305 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 7,43,191 टेस्ट 13 जनवरी को किए गए हैं।
देशभर में पहुंची कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली खेप
आपको बता दें कि बीते दो दिनों के भीतर देश के अलग-अलग राज्यों में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। हाल ही में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन फ्री दी जाएगी।