क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है वैक्सीन डोज को लेकर सरकार की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में बच्चों के टीकाकरण को लेकर ऐलान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को ऐलान किया कि 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज शुरू की जाएगी। वहीं ये भी कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए लोगों को तीसरी डोज भी लगाई जाएगी। ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन की खरीद को लेकर भी बड़ी तैयारी की जा रही है।

 India gears up to vaccinate kids, administer booster jabs, likely to procure 58 crore doses
कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन संक्रमण के तेज रफ्तार को देखते हुए दुनियाभर के देशों में वैक्सीनेशन ड्राइव का विस्तार किया जा रहा है। भारत समेत कई देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंदर छोटे बच्चों को शामिल किया है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए बारत सरकार ने कोवैक्स के साथ अपने शेयर को सक्रिय कर दिया है, ताकि समय पर उसे वैक्सीन उपलब्ध हो सके। भारत को कोवैक्स के तहत 20 करोड़ वैक्सीन डोज मिलेगी। हालांकि अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 17.90 करोड़ डोज उपलब्ध है। वहीं सीरम और बायोटेक को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया जा चुका है, जो भारत को फरवरी 2022 में उपलब्ध होगा।

आपको बता दें कि भारत में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन ला रही कंपनियों में तीन नाम शामिल हैं, जिसमें भारत बायोटेक , सीरम इंस्टीट्यूट और जायडस कैडिला है। डायडस की वैक्सीन ZY-COV-D जनवरी 2022 के पहले हफ्ते से उपलब्ध होने लगेगी। इसकी 1 करोड़ खुराक पहले हफ्ते में मिलने वाली गैय़ हालांकि इसका पहले इस्तेमाल व्यस्कों पर होगा। साल 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक देश में 15-19 साल तक आयुवर्ग के बच्चों का आंकड़ा 121748 था। वहीं देश में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या 2.6 करोड़ के करीब है, जिन्हें बूस्टर डोज लगनी है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 1.83 करोड़ के करीब है। जबकि तकरीबन 6 करोड़ लोग 60 साल से अधिक के हैं, जिन्हें अतिरिक्त एहतियाती खुराक लगना है।

अगर बात करें वैक्सीन की तो भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (बीबीवी152) 12 से 18 साल के बच्चों के लिए बनाई गई है। बच्चों को इसकी दो डोज लगनी है। दोनों डेज के बीच 28 दिन का गैप होगा। वहीं Zydus Cadila की जायकोव-डी वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगेगा। जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ने बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन अगले छह महीने में लॉन्च करेगी, जो 3 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी।

केंद्र सरकार ने वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए हैं 19675 करोड़ रुपए, 35000 करोड़ का था बजटकेंद्र सरकार ने वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए हैं 19675 करोड़ रुपए, 35000 करोड़ का था बजट

English summary
India gears up to vaccinate kids, administer booster jabs, likely to procure 58 crore doses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X