क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China standoff: भारत-चीन विवाद पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-'जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं'

Google Oneindia News

India will not tolerate anything that hurts its self-respect said Rajnath Singh: चीन के साथ चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। ANI को दिए गए अपने खास इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ लगातार बातचीत का सिलसिला जारी है और जल्द ही इस खास मुद्दे पर सैन्य लेवल पर चर्चा होनी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि बातचीत से समाधान निकले लेकिन अगर कोई देश विस्तारवाद की नीति अपनाता है, तो भारत के पास उतनी ताकत है कि वो उसे अपनी जमीन में रुकने से रोक सके, भारत के पास पूरी क्षमता है को वो गलत मंसूबों वालों को मुंहतोड़ जवाब दे, जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं, हम किसी भी सूरत में स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे और ना दी देश का सिर झुकने देंगे।

Recommended Video

China और Pakistan को Rajnath Singh की चेतावनी, जानिए क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
किसी भी सूरत में स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडो-चाइना के बीच चल रहा सीमा विवाद आज से नहीं है लेकिन काफी वक्त से चला आ रहा है, अगर ये पहले ही खत्म हो गया होता तो जो हालात आज पैदा हुए हैं, वो ना होते, मैं पिछली सरकारों पर सवाल खड़े नहीं करना चाहता, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में रहा है। हम अपने सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

'चीन सीमा पर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है'

उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है तो वहीं इंडिया भी अपने नागरिकों के लिए ऐसा कर रहा है, हमारा मकसद किसी पर आक्रमण करने का नहीं बल्कि अपनी सीमा और नागरिकों को सुरक्षित करना है, हम ना तो घुसपैठ करते हैं और ना ही किसी को करने देंगे, हमारी सेना सीमा पर हर तरह के खतरे से लड़ने को तैयार है।

(देखें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूरा इंटरव्यू)

'भारत आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली कोई भी हरकतें सहन नहीं करेगा'

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने वाली कोई भी हरकतें सहन नहीं करेगा। नरम होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी हमारे गौरव पर हमला करेगा और हम चुपचाप इसे देखेंगे। भारत अपने गौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। मालूम हो कि अप्रैल 2019 से इंडिया और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बरकरार है, अबतक दोनों देशों की सेना के बीच 6 राउंड की बात कर चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।

यह पढ़ें: UK से लौटी एंग्लो-इंडियन महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन,आइसोलेशन सेंटर से से भागकर पहुंची थी घरयह पढ़ें: UK से लौटी एंग्लो-इंडियन महिला में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन,आइसोलेशन सेंटर से से भागकर पहुंची थी घर

Comments
English summary
India will not tolerate anything that hurts its self-respect.Being soft does not mean that anyone can attack our pride and we sit and watch silently. India will not compromise on its pride: Defence Minister Rajnath Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X