क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन 5 वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं Income Tax Return

By गौतम सचदेव
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। टैक्स पेयर्स के लिए समय आ गया है कि वो डेडलाइन से पहले ही अपने कर का भुगतान करें। वित्तीय वर्ष 2018-19 और असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए ऑनलाइन आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। करदाता को सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना है। आयकर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है लेकिन डेडलाइन के बजाय आप पहले भर लें ताकि किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। सरकारी वेबसाइट के अलावा कई और भी वेबसाइट हैं जहां जाकर आप ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। आयकर भुगतान से जुड़े सीरीज में आज जानिए उन 5 वेबसाइट के बारे में जहां आप आसानी से Income Tax Return फाइल कर सकते हैं।

MyITreturn :

MyITreturn :

MYITReturn भारत सरकार के आयकर विभाग का एक पंजीकृत वेबसाइट है जहां आयकर दाता अपना ITR ऑनलाइन भर सकते हैं। इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई. यह वेबसाइट 9 अलग-अलग भाषाओं में आयकर भुगतान करने वाले लोगों के लिए ITR भरने की सुविधा मुहैया करा रहा है। इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल,तेलुगू, कन्नडा, मलयालम, बंगाली और पंजाबी में आप इस वेबसाइट पर login कर Income Tax Return फाइल कर सकते हैं।

ClearTax

ClearTax

ऑनलाइन ITR भरने के लिए दूसरी सबसे शानदार वेबसाइट है ClearTax है। इस वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Form 16 अपलोड करना होगा। आय में हुई कटौती और अन्य डिडक्शन की जानकारी अपलोड करने के बाद आपको एक रसीद (acknowledgment number) मिलेगा। आयकर देने वाले लोग सैलरी से मिली इनकम, हाउस प्रॉपर्टी, पूंजीगत लाभ के आधार पर ITR फाइल कर सकते हैं। इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह ही कि आप यहां से TDS return भी फाइल कर सकते हैं और अगर आपके एम्प्लॉयर ने Form 16 नहीं दिया है तो उसे भी जेनरेट कर सकते हैं। टैक्स कैलकुलेटर के जरिए अपना टैक्स भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

H&R Block :

H&R Block :

ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने के लिए H&R Block नामक इस वेबसाइट की स्थापना 1955 में हुई थी। Henry W Bloch और Richard Bloch नाम के दो भाइयों ने इस wesbite की नींव रखी थी। H&R Block एक अमेरिकी टैक्स प्रीपरेशन कंपनी है। यह नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में सक्रिय है। अगर आप भीड़ से बचते हुए आसानी से अपना इनकम टैक्स भरना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

Taxsmile

Taxsmile

कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत Taxsmile.com एक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस वेबसाइट से भी आप ऑनलाइन ITR भर सकते है. यह वेबसाइट भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो व्यक्तिगत करदाताओं को ऑनलाइन कर सेवाएं भरने का अवसर देता है जिनके पास किसी व्यवसाय या प्रोफेशन से कमाई नहीं है। अगर भारत के बाहर आपकी किसी भी तरह की आय है तो उसके लिए भी आप इस वेबसाइट के जरिए क्लेम कर सकते हैं।

TaxSpanner :

TaxSpanner :

2007 में आई यह वेबसाइट नई दिल्ली और बेंगलुरू से बाहर स्थित है। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इस वेबसाइट के जरिए आप ऑनलाइन टैक्स भर सकते हैं। यह भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एक पंजीकृत वेबसाइट है. सरकार और कर दाताओं के बीच यह एक मध्यस्थ वेबसाइट के रूप में काम कर रही है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने से पहले जमा कर लें ये 10 अहम डॉक्यूमेंट</strong>इसे भी पढ़ें:- ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने से पहले जमा कर लें ये 10 अहम डॉक्यूमेंट

Comments
English summary
Income Tax Return : 5 prominent websites can help you file your online ITR
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X