क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीसरी बेगम के जरिए पाक सेना इमरान के बेडरूम तक पहुंची: तारेक फतेह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान की हुकूमत और उनकी सेना पर अक्सर हमला बोलने वाले लेखक तारेक फतेह ने इस बार उनके नए वजीरे-ए-आजम और सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा पर जमकर निशाना साधा है। तारेक फतेह ने कहा कि इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के संबंध ना सिर्फ आईएसआई से है, बल्कि वह सेना की एजेंट भी है। तारेक फतेह ने इमरान और बुशरा की जोड़ी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पश्चिम में आज से दस साल बाद 'इम्मी और पिंकी' नाम से कार्टून स्ट्रिप भी होगा। उन्होंने कहा कि बुशरा अपने आप को पिंकी कहती है। पाकिस्तान से निर्वासन हो चुके लेखक फतेह ने कहा कि सेना ने पूरी साजिश के तहत प्रधानमंत्री तक अपनी पहुंच बनाई है और अब तो वह पीएम के बेडरूम तक पहुंच गई है।

इमरान की तीसरी बीवी सेना की एजेंट

इमरान की तीसरी बीवी सेना की एजेंट

टीवी न्यूज चैनल 'आज तक' पर एक इंटरव्यू के दौरान तारेक फतेह ने दावा किया कि बीबी बुशरा के जरिए पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान की बेडरूम तक पहुंच बनाई है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान में सेना का राज है, तब तक इस मुल्क को कोई भी नहीं बदल सकता, इमरान खान भी नहीं। इमरान के हाथों में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ सेना के ही हाथों में है, तो इमरान खान क्या कर सकते हैं? तारेक फतेह के अनुसार, अगर इमरान खान ने सेना के दायरे से बाहर जाने की गुस्ताखी की, तो सेना उन्हें उठाकर बाहर फेंक देगी।

पाकिस्तान बनेगा इस्लामिक स्टेट

पाकिस्तान बनेगा इस्लामिक स्टेट

तारेक फतेह ने कहा कि इमरान खान के लिए आईएसआई और सेना से निपटना नामुमकिन होगा। इमरान खान की हुकूमत में ही पाकिस्तान दुनिया का इस्लामिक स्टेट बनेगा। उन्होंने कहा कि वहां शरिया कानून चलता है। फतेह ने आगे कहा पाकिस्तान में किस-किसको नहीं मारा गया? पाकिस्तान में ऐसा कानून है कि कोई भी किसी का कत्ल करके रिहा हो सकता है। इसके लिए उसको सिर्फ पैसा देना पड़ता है। फतेह के अनुसार, पाकिस्तानी में पूंजीपति लोग किसी का भी मर्डर करके रिहा हो सकते हैं।

भारत का एजेंट बनना मेरे लिए गर्व की बात

भारत का एजेंट बनना मेरे लिए गर्व की बात

भारत का एजेंट बताए जाने वाले सवाल पर तारेक फतेह ने कहा, ''मैं बलूचिस्तान का एजेंट हूं और सिंध में पैदा हुआ हूं। सिंध के एजेंट को हिंदुस्तान का एजेंट बताया जाना मेरे लिए गर्व की बात है। सिंध हिंद का हिस्सा है। हिंदुस्तान को इसको गले लगाना चाहिए। भारत की नागरिकता के सवाल पर फतेह ने कहा कि अगर भारत उन्हें नागरिकता दे देता है, तो अच्छा है।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के नाम पर अब पाकिस्तान किसी दूसरे देश की लड़ाई नहीं लड़ेगा : इमरान खान

Comments
English summary
Imran Khan's third wife agent of Pakistan's Army, says Tarek-Fatah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X