क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: केरल के मराडु में मिनटों में ढहाई गईं दो अवैध इमारत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

Google Oneindia News

मराडु। केरल के मराडु में दो अवैध बहुमंजिला इमारतों को ढहा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इमारतों के ढहाए जाने के वीडियो भी जारी किए हैं। फिलहाल होली फेथ और अल्फा सेरेने इमारतों को गिराए जाने के वीडियो जारी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जैन और गोल्डन फ्लीट इमारत को 12 जनवरी को ढहाया जाएगा। इन इमारतों को गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था।

supreme court, kerala, maradu, buildings, demolished, illegal apartment, illegal building, video, viral video, सुप्रीम कोर्ट, अवैध इमारत, केरल, मराडु, सुप्रीम कोर्ट, वीडियो, वायरल वीडियो

इमारतों को गिराए जाने से पहले पूरी एहतियात बरती गई, धारा 144 भी लागू की गई। इन इमारतों को विस्फोटक के जरिए ढहाया गया है। चारों अपार्टमेंटस में 350 से अधिक फ्लैट थे, जिनमें 240 परिवार रहते थे। इमारतों को गिराने के लिए 800 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा है। आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मलबे की चपेट में कोई न आए इसके लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं आसपास रहने वालों लोगों से कहा गया है कि इमारतों को गिराए जाने के दौरान अपने घरों की बिजली बंद रखें। साथ ही उन्हें खिड़की व दरवाजे बंद करने के लिए भी कहा गया है, ताकि मलबे की धूल से बचा जा सके। प्रशासन की ओर से राहत केंद्र भी बनाए गए हैं।

बता दें अवैध इमारतों को ढहाए जाने को लेकर केरल सरकार ने ये कार्रवाई की है। जो देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में करीब चार महीने पहले आदेश दिया था। अदालत ने 23 सितंबर, 2019 को केरल सरकार को तटीय क्षेत्रों में अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत बनाने की अनुमति देने के लिए फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि ये तटीय नियमों का उल्लंघन है। इस काम के लिए कोर्ट ने 138 दिन का समय दिया था। साथ ही सभी फ्लैट मालिकों को बिल्डर्स द्वारा 25-25 लाख रुपये दिए जाने के भी निर्देश दिए थे।

छपाक और तान्हाजी में से किसने की पहले दिन ज्यादा कमाई?छपाक और तान्हाजी में से किसने की पहले दिन ज्यादा कमाई?

Comments
English summary
illegal apartment of maradu in kerala demolished today on supreme court decision, see in this video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X