क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की गोली का जवाब हम गोलों से देंगे- अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने वास्तव में देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है और राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है। उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि ये नया भारत है, जो गोली का जवाब बम से देने के लिए तैयार है। अमित शाह ने आज बिहार के छपरा और सीतामढ़ी की रैलियों में राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया।

'आतंकवाद का मुहतोड़ जवाब देने वाला तीसरा देश'

'आतंकवाद का मुहतोड़ जवाब देने वाला तीसरा देश'

अमित शाह के मुताबिक, "प्रधानमंत्री ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यूपीए-एक और यूपीए-दो के कार्यकाल में दुश्मनी ताकतें देश में तबाही मचाती रहती थीं, लेकिन उस ओर कोई एक्शन नहीं लिया गया था।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते हाल में पुलवामा हमले में हमारे सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के कारण हमारे इंडियन एयरफोर्स के बहादुर सैनिकों ने उसका जवाब दिया और आतंकी ठिकानों को उखाड़ फेंकने के लिए दुश्मन के क्षेत्र में घुस गए। उन्होंने कहा कि इजरायल और अमेरिका के बाद भारत तीसरा देश है, जिसने आतंकवाद का इतना बहादुरी से जवाब दिया है।

गोली का जवाब गोलों से- अमित शाह

गोली का जवाब गोलों से- अमित शाह

उन्होंने एयर स्ट्राइक को गैर-जरूरी बताने वाले कांग्रेस से जुड़े सैम पित्रोदा के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने लोगों से साफ शब्दों में कहा कि, "एक चीज साफ है कि अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो निश्चित ही हम उसका जवाब गोले से देंगे।" उन्होंने कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री वाले बयान के लिए नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पर भी हमला किया और कहा कि जब तक बीजेपी के कार्यकर्ता जिंदा है, वे सुनिश्चित करेंगे कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा बना रहे।

इसे भी पढ़ें- आप नेता संजय सिंह ने अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और प्रज्ञा ठाकुर पर दिया विवादित बयानइसे भी पढ़ें- आप नेता संजय सिंह ने अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और प्रज्ञा ठाकुर पर दिया विवादित बयान

'यूं ही नहीं लगते मोदी-मोदी के नारे'

'यूं ही नहीं लगते मोदी-मोदी के नारे'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में लोग पीएम मोदी के लिए नारे यूं ही नहीं लगाते। उनके मुताबिक ये नारे इसलिए लगते हैं, क्योंकि मोदी ने गरीबों के लिए ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कभी छुट्टी नहीं ली है और रोजाना 18 घंटे काम करते हैं एवं जनता के लिए संवेदनशीलता के साथ कड़े फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 8 करोड़ घरों में शौचालय बने हैं, गरीबों के लिए 2.5 करोड़ घर बने हैं और 2.35 करोड़ लोगों के घरों में पहली बार बिजली पहुंची है। जबकि, आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की बीमा सुविधा मिली है। शाह ने ये भी कहा कि एनडीए सरकार जनता के लिए विकास की 133 योजनाएं लेकर आई, पिछड़ों और दबे-कुचलों को सम्मान दिया और बिना दूसरे वर्गों को प्रभावित किए, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10% आरक्षण देने का भी काम किया।

राहुल को सवाल पूछने का अधिकार नहीं-शाह

राहुल को सवाल पूछने का अधिकार नहीं-शाह

अमित शाह ने बिहार की रैलियों में आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि उन्हें पीएम मोदी से पांच साल में क्या किया है, ये सवाल पूछने का अधिकार ही नहीं है। क्योंकि, अमित शाह के मुताबिक यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग से बिहार को 1.93 लाख करोड़ रुपये मिले थे। जबकि, जब मोदी सरकार आई तो बिहार को 6.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं। शाह ने विशेष रूप से नॉर्थ बिहार में रोड और रेलवे की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार द्वारा रामायण सर्किट से सीतामढ़ी को जोड़ने की भी चर्चा की, जिसके तहत नेपाल तक सड़कें बननी हैं। इस दौरान शाह ने बिहार के लोगों से बिहार के विकास करने वाले एनडीए को वोट देने की अपील की और कहा कि जो लोग बिहार में जंगलराज के लिए जिम्मेदार रहे हैं उन्हें वोट न दें।

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचार कर 'फंसे' द ग्रेट खली, टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत कीइसे भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचार कर 'फंसे' द ग्रेट खली, टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की

English summary
If Pakistan fires a bullet, we will surely bomb them: Amit Shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X