क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पटना सीरियल ब्‍लास्‍ट में यासिन भटकल के साथियों का हाथ!

Google Oneindia News

Patna Serial Blast
पटना। बिहार की राजधानी पटना में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक सदस्यों में से एक यासीन भटकल के साथियों का हाथ माना जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पटना से लेकर रांची तक में जांच शुरू कर दी है। पटना में रविवार को हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है और जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।

बम विस्फोट में आईएम का हाथ होने की बात कही जा रही है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को बताया कि पटना में गिरफ्तार संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि वे तीन टीमों में आए थे। बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना में रविवार को हुई रैली आतंकवादियों के निशाने पर थी। चरमपंथियों का मकसद रैली में भगदड़ मचाना था।

पुलिस का मानना है कि अगर पटना रेलवे स्टेशन पर विस्फोट नहीं होता तो गांधी मैदान में और क्षति हो सकती थी। उन्होंने बताया कि पटना स्टेशन से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी इम्तियाज ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घायल आतंकवादी तारिक उर्फ एनुल है जो रिमोट की बैट्री बदल रहा था और विस्फोट हो गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इम्तियाज और एनुल रांची के सिठिओ गांव का रहने वाला है।

इस बीच इम्तियाज की निशानदेही पर पुलिस ने रांची में उसके घर पर छापेमारी की, जहां से प्रेशर कुकर बम, हथियार, ओसामा बिन लादेन की तस्वीर, जिहादी साहित्य और कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले का मास्टर माइंड तहसीन अख्तर था। तहसीन को यासीन भटकल का करीबी बताया जाता है जो समस्तीपुर का रहने वाला है। तारिक को तहसीन का रिश्तेदार बताया जा रहा है। तहसीन पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

उल्‍लेखनीय है कि भटकल को पिछले दिनों बिहार-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था। जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल पिछले दिनों बोधगया में किया गया था, उसी तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल में भी किया गया है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थलों से वैसे ही रासायनिक पदार्थ भी मिले, जैसे बोधगया में मिले थे। (आईएएनएस)

Comments
English summary
Intelligence Bureau claims Yasin Bhatkal's close aide Tehseen Akhtar behind Patna serial blasts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X