भारतीय वायुसेना को फ्रांस ने सौंपा पहला राफेल लड़ाकू विमान, ताकत में हुआ इजाफा-सूत्र
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना को गुरुवार को फ्रांस ने पहला लड़ाकू विमान राफेल सौंपा। इंडियन एयर फोर्स के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। फ्रांस में दसॉल्ट एविएशन में भारतीय वायुसेना को पहला राफेल विमान सौंपा। इससे वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

इस दौरान डेप्युटी चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग 1 घंटे राफेल में उड़ान भी भरी। भारतीय वायुसेना के पायलटों के छोटे बैचों को फ्रांसीसी वायु सेना के विमानों के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है। वहीं भारतीय वायुसेना मई 2020 तक तीन अलग-अलग बैचों में 24 पायलटों को ट्रेनिंग देगी।
गौरतलब है कि सितंबर 2016 में मोदी सरकार ने फ्रांसीसी सरकार और डसॉल्ट एविएशन के साथ 36 लड़ाकू राफेल विमानों को लेकर सौदा किया था। यूपीए सरकार के दौरान इस पर समझौता नहीं हो पाया था क्योंकि खासकर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के मामले में दोनों पक्षों में गतिरोध बन गया था। इस सौदे को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने हरियाणा में चुनाव के ऐलान से पहले मारी बाजी, विपक्ष में खाई हुई चौड़ी