क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दिसंबर 2023 तक आएगी हाइड्रोजन ट्रेन, हरियाणा-महाराष्ट्र में भी होगा वंदे भारत का निर्माण', बोले रेल मंत्री

रेल मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन दिसंबर 2023 तक आएगी। इसे अपने देश में ही डिजाइन और निर्माण किया जाएगा। पहले यह कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी और बाद में इसका विस्तार अन्य स्थानों पर किया जाएगा।

Google Oneindia News

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Hydrogen train: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी एक फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब ICF चेन्नई के अलावा वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण हरियाणा के सोनीपत और महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के हर कोने को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने के सपने को पूरा करेगी।

Recommended Video

Union Budget 2023: Manish Sisodia बोले-‘देश को कर्ज में झोंकने वाला बजट | वनइंडिया हिंदी

रेल मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन दिसंबर 2023 तक आएगी। इसे अपने देश में ही डिजाइन और निर्माण किया जाएगा। पहले यह कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी और बाद में इसका विस्तार अन्य स्थानों पर किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण यूपी के रायबरेली में भी किया जाएगा। हम 'बुलेट ट्रेन' पर अच्छी प्रगति कर रहे हैं। महाराष्ट्र में पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने अनुमति नहीं दी थी, लेकिन अब सब सही है।

वहीं, इस बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो-चार राज्यों में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। यह बजट स्पीच नहीं, बल्कि इलेक्शन स्पीच है। उन्होंने इलेक्शन स्पीच 15 दिन पहले से ही शुरू किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बजट में सबसे ज्यादा प्राथमिकता महंगाई की होनी चाहिए थी। महंगाई लगातार बढ़ रही है, इसे कंट्रोल कैसे किया जाए, इसको लेकर बजट में कुछ नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत आज रोजगारों को लेकर है। बेरोजगार युवा नौकरी मांग रहे हैं, लेकिन उसके लिए भी कुछ नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग के लोगों, किसानों सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि परंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले 'विश्वकर्मा' इस देश के निर्माता हैं। पहली बार 'विश्वकर्मा' के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है।

यह भी पढ़ें- Budget 2023 PDF: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2023-24, जानिए हिंदी में PDF कैसे करें डाउलोड

Comments
English summary
Hydrogen train December 2023 Vande Bharat built in Haryana-Maharashtra Railway Minister Ashwini Vaishnaw
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X