हैदराबादः दीवार गिरने से सात साल के बच्चे की मौत
हैदराबादः हैदराबाद में दीवार गिरने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई। ये घटना टाप्पाठुबुटरा इलाके की है। घर में कुछ काम चल रहा था इसी दौरान ये दीवार गिरी और बच्चे की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार के लोग सदमे में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका लाल उनके बीच नहीं है।

अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये दीवार क्यों गिरी। दीवार गिरने से बच्चे की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। स्कूलों की छुट्टियां चल रही थी और बच्चा घर में खेल रहा था इसी दौरान ये घटना घटी। अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
A 7 year old boy died after a wall collapsed in Hyderabad's Tappachabutra late last night pic.twitter.com/4FO11IFNMZ
— ANI (@ANI) May 22, 2018
यह भी पढ़ें- कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बुआ-बबुआ लिखेंगे एक नया इतिहास!
अधिक हैदराबाद समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!