क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आइडिया पर ट्विटर यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दिनों भारत में भी इजाफा हुआ है। सरकार इसके संकमण को फैलने से रोकने के हरसंभव उपाय कर रही है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए जनता का सहयोग मांगा। उन्होंने 22 तारीख (रविवार) को सुबह के 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि इस रविवार को कोई घरों से बाहर न निकलें, सभी अपने घरों में ही रहें।

पीएम मोदी ने कहा- रविवार को घर से बाहर ना निकलें

पीएम मोदी ने कहा- रविवार को घर से बाहर ना निकलें

पीएम मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले। लेकिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को तो अपने दायित्व निभाने के लिए जाना ही पड़ेगा। एक नागरिक के नाते हम देखने के लिए भी न निकलें। पीएम ने कहा कि 22 मार्च को हमारा ये आत्मसंयम देशहित में हमारे संकल्प का एक प्रतीक होगा। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद ट्विटर पर खूब रिएक्शन आए। 'जनता कर्फ्यू' को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बनाए जाने लगे।

ये भी पढ़ें: MP: फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ का इस्तीफा, बोले मेरा क्या कसूर था?ये भी पढ़ें: MP: फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ का इस्तीफा, बोले मेरा क्या कसूर था?

यूजर ने पूछा, केवल रविवार को ही जनता कर्फ्यू क्यों?

एक यूजर ने डीपी चेंज करते हुए पीएम मोदी के आइडिया का समर्थन किया। किसी ने छोटे से स्टाल मालिक के रविवार को अपनी दुकान बंद रखने के फैसले की कहानी साझा की। वहीं, एक यूजर ने पूछा कि केवल रविवार को ही जनता कर्फ्यू क्यों? तो आईएफएस अफसर अरुण बोथरा ने कहा कि आप संडे के बाद भी इसे जारी रख सकते हैं। जनता कर्फ्यू है, जब तक आपका मन करे। यहां तक ​​कि मशहूर हस्तियों और नेताओं ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया।

लॉकडाउन की मांग भी उठी

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पीएम मोदी का समर्थन किया और कहा, 'मैं पीएम मोदी के आइडिया का स्वागत करता हूं, हमें इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होने की आवश्यकता है। यह जानते हुए की रविवार जनता कर्फ्यू के लिए सबसे सही समय होगा इसलिए हम इसका समर्थन करेंगे।' ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "असाधारण परिस्थितियां असाधारण प्रतिक्रिया की डिमांड करती हैं।' वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि कुछ दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया जाना चाहिए था।

Comments
English summary
how twitter users react after pm modi's appeal of janta curfew
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X