क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBI अधिकारियों को ऐसे 'फंसाता' था मीट कारोबारी मोईन कुरैशी, जानिए अंदर की कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टैक्स चोरी के मामले में फंसे मीट कारोबारी मोईन अख्तर कुरैशी के बार में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मोईन कुरैशी सीबीआई और सरकार में बैठे बड़े अधिकारियों को लुभाने के लिए हवाला के जरिए करोड़ो रुपये खर्च करता था। इसके लिए वह विदेश जाने पर अधिकारियों के महंगे होटल में ठहरने की व्यवस्था करता। महंगे फैशन स्टोर्स से गिफ्ट खरीद कर देता। बता दें कि 2011 में ईडी ने मोईन कुरैशी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

विदेशों में करता था हवाला डीलिंग

विदेशों में करता था हवाला डीलिंग

ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट के मुताबिक मोईन कुरैशी हाईप्रोफाइल लोगों से पैसे का लेन देन करता था। मोईन कुरैशी के ब्लैकबेरी मैसेंजर से खुलासा हुआ है उसमें 11.09 करोड़ रुपये के लेन-देन की बातें सामने आईं हैं। मोइन कुरैशी अपनी सभी हवाली डीलिंग को विदेश में अंजाम देता था। सरकारी अधिकारियों को भी वो विदेशों में ही भुगतान करता था। इसमें इंग्लैंड, दुबई, फ्रांस और इटली शामिल है।

पत्नी भी थी शामिल

पत्नी भी थी शामिल

ईडी के मुताबिक मोइन कुरैशी की पत्नी भी इन सभी काले कारनामों में शामिल थी। मोईन की कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी दिपाली यादव ने ईडी को बताया कि मोईन की पत्नी नसरीन कुरैशी ने उससे कहा था कि उसे विदेश के कुछ महंगे फैशन स्टोर्स से पेमेंट करने के लिए रसीदें मिलेंगी जिन्हें हवाला ऑपरेटर परवेज अली को फारवर्ड करना होगा। परवेज इन सभी बिलों का हवाला के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करता था।

CBI के नाम पर पैसे ऐंठता था मोईन

CBI के नाम पर पैसे ऐंठता था मोईन

ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि मोईन कुरैशी लोगों से सीबीआई जांच से राहत दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। इसके लिए मोईन कुरैशी नियमित तौर पर बड़े नोकरशाहों और सीबीआई अधिकारियों को महंगे गिफ्ट भिजवाता रहता था। ईडी ने एक गवाह प्रदीप कोनेरू के हवाले से बताय कि मोईन ने उससे सीबीआई से राहत दिलवाने के नाम पर 5.57 करोड़ रुपये मांगे थे। मोईन के और सरकारी अधिकारियों से संबंधों की जांच हो रही है।

जाने कौन है मोईन कुरैशी मोईन

जाने कौन है मोईन कुरैशी मोईन

कुरैशी का पूरा नाम मोईन अख्तर कुरैशी है। मोईन एक अरबपति मीट कारोबारी है और मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। मोईन कुरैशी के बारे में हमेशा से यह कहा जाता रहा है कि, उसके सत्ता में बैठे लोगों से अच्छे संबंध रहे हैं। मोईन ने अपनी पढ़ाई दूहरादून के दून स्कूल और दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पूरी की। पढ़ाई खत्म होने के बाद कुरैशी ने रामपुर, उत्तर प्रदेश में अपना खुद का एक छोटा बूचड़खाना खोला और देखते ही देखते कम समय में ही देश का सबसे बड़ा मीट कारोबारी बन गया। वैसे तो कुरैशी की देश विदेश में कई कंपनियां हैं, लेकिन उनमें से एक प्रमुख एएमक्यू है जो मांस का निर्यात करती है। अरबपति मोईन कुरैशी दिल्ली के छतररपुर में एक फार्महाउस का मालिक है। फार्म हाउस के बारे में कहा जाता है कि यह काफी शानदार है और इसे जर्मनी के जाने माने आर्किटेक्ट जीन लुइन ने डिजाइन किया था। जिसे डिजाइनिंग की टॉप इंटरनेशनल मैगजीन एली डिकोर के फ्रंट पेज पर जगह दी गई थी।

ये भी पढ़ें- आपके फोन को कौन कर रहा है ट्रैक, इन आसान CODES से जानिएये भी पढ़ें- आपके फोन को कौन कर रहा है ट्रैक, इन आसान CODES से जानिए

Comments
English summary
How meat exporter Moin Qureshi 'bought' CBI bosses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X