क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्यों उत्तर भारत में बारिश से बढ़ जाती है ठंड, आने वाले दिन हो सकते हैं और मुश्किल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 जनवरी। पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग शीत लहर का सामना कर रहे हैं। कई जगहों पर पारा शून्य से भी नीचे चला गया है। यही नहीं जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है उसने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश और बर्फबारी आने वाले कुछ दिनों में हो सकती है। यही नहीं मौसम विभाग के संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में पारा 3-5 डिग्री नीचे जा सकता है। जिन राज्यों में पारा नीचे गिर सकता है उनमे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश हैं।

इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप ने उपेंद्र कुशवाहा को RJD ज्वाइन करने का दिया ऑफर, मुकेश सहनी को लेकर की तल्ख टिप्पणीइसे भी पढ़ें- तेज प्रताप ने उपेंद्र कुशवाहा को RJD ज्वाइन करने का दिया ऑफर, मुकेश सहनी को लेकर की तल्ख टिप्पणी

Recommended Video

Weather Updates: बारिश ने बढ़ाई Delhi में ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल | वनइंडिया हिंदी
आखिर क्यों बढ़ रही है ठंड

आखिर क्यों बढ़ रही है ठंड

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ इसके पीछे की अहम वजह है, जिसके चलते पूर्वोत्तर भारत में बारिश हो रही है और पारा नीचे जा रहा है। एक के बाद एक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वोत्तर भारत में बारिश बढ़ी और तापमान कम हुआ। इसका असर इसलिए भी अधिक है क्योंकि अरब महासागर से आने वाली नमी इसमे मुख्य भूमिका निभा रही है। वहीं मध्य भारत की बात करें तो हमे उम्मीद है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाएं बारिश को बढ़ाएंगी और पारा कम करेंगी। जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाएं उत्तर पश्चमी भारत में सर्दी बढ़ाएंगी।

 पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ सकती है

पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ सकती है

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में काफी तेज बारिश और बर्फबारी 10 जनवरी तक देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है और आने वाले दिनों में बर्फ और बारिश दोनों ही बढ़ सकती है। वहीं दिल्ली में रविवार को काफी तेज बारिश देखने को मिली है, जिसकी वजह से पारा 13.8 डिग्री तक पहुंच गया, जोकि सामान्य से 7 डिग्री ऊपर है।

दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश

दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक 8 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि रविवार शाम 5.30 बजे तक आर्द्रता 95 फीसदी तक दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को दिल्ली में सबसे अधिक बारिश हुई थी। पिछले 22 सालों के इतिहास की बात करें तो इस माह में यह सबसे अधिक बारिश है, जिसके चलते शहर की हवा पिछले दो महीनों की तुलना में सबसे बेहतर स्थिति में पहुंच गई।

Comments
English summary
Here is why heavy rainfall and severe cold is witnessed in north India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X