क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RIP Sridevi: मैं श्रीदेवी जी की फैन नहीं हूं, लेकिन इस बात का है अफसोस- स्वरा भाष्कर

Google Oneindia News

Recommended Video

Sridevi: Bollywood Actress Swara Bhaskar ने जताया अफसोस । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सिनेमा जगत की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन से पूरा देश, बॉलीवुड दुख में डूबा है। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों, करोड़ो में है। बॉलीवुड के तमाम स्टार भी उनके प्रशंसक है और उन्होंने श्रीदेवी के काम और उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। हालांकि स्वरा भाष्कर श्रीदेवी की फैन नहीं हैं लेकिन उन्हें भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि बॉलीवुड का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए हमसे दूर हो गया है।

पहली मुलाकात का किया जिक्र

पहली मुलाकात का किया जिक्र

स्वरा भाष्कर कहती हैं कि श्रीदेवी के निधन की खबर मेरे लिए एक चौंकाने वाली खबर ती, मेरे फोन पर रात 2.34 बजे व्हाट्सएप आया कि श्रीदेवी जी अब नहीं रहीं, मुझे लगा कि यह फर्जी खबर है या फिर किसी ने मजाक किया है, या किसी को कोई गलतफहमी हो गई है। मैंने खुद को कभी भी श्रीदेवी का फैंन नहीं माना। मैंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि श्रीदेवी के निधन से मुझे सदमा लगेगा। मैं उनसे सिर्फ एक बार पिछले वर्ष दीपावली के कार्यक्रम में मिली थी। इस दौरान वह शांत एक जगह पर बैठी थी, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि बॉलीवुड का इतना बड़ा सितारा शांत एक कोने में बैठा है। मैं उनके पास गई और अपना परिचय दिया।

श्रीदेवी ने देखी थी मेरी फिल्म

श्रीदेवी ने देखी थी मेरी फिल्म

स्वरा कहती हैं कि जब श्रीदेवी ने कहा कि उन्होंने मेरी एक फिल्म देख रखी है और उन्होंने मेरे काम की तारीफ की तो मैं काफी खुश हो गई। श्रीदेवी की तारीफ के बाद मैं सातवें आसमान पर थी और मेरे चेहरे पर मुस्कान थी। मैने कई लोगों के साथ काम किया है जिन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया है। इनमे से हर किसी ने उनकी तारीफ की है, उनकी कड़ी मेहनत, फ्रोफेशनल नजरिए, टैलेंट, खूबसूरती की हर किसी ने तारीफ की है। श्रीदेवीजी ने महज चार वर्ष की उम्र में कैमरे के सामने काम किया है और उनके पास पांच दशक का अनुभव है, उन्हें कैमरे से प्यार था। हर कोई कहता था कि साधारण तौर पर श्रीदेवी काफी शर्मीली और कम बोलने वाली कलाकार थीं, लेकिन कैमरा ऑन होते ही वह अलग ही व्यक्तित्व थीं।

श्रीदेवी का निधन राष्ट्रीय शोक

श्रीदेवी का निधन राष्ट्रीय शोक

श्रीदेवी की लोकप्रियता के बारे में स्वरा कहती हैं आप किसी भी अदाकार की लोकप्रियता का अंदाजा तब लगता है जब उसका निधन होता है। जब मैं श्रीदेवी के फैंस, साथी, इंडस्ट्री के सदस्यों और नेताओं को देख रही हूं तो वो भी श्रीदेवी के निधन से दुखी हैं, इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कद की वह अभिनेत्री थीं। जो अदाकारा 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटी उसका जाना हर किसी के लिए दुख की बात है, उनका निधन राष्ट्रीय शोक बन गया है। मेरे लिए श्रीदेवी की महानता उनकी खूबसूरती में नहीं है, बल्कि उनकी डांस करने के जबरदस्त टैलेंट और उनका शानदार अभिनय है। वह पहली अदाकारा थीं जो पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में सुपरस्टार बनीं।

खुद को किया साबित

खुद को किया साबित

श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत की बदौलत इंडस्ट्री पर राज किया, जो फिल्में मुख्य रूप से हीरो के लिए लिखे गए थे, उन फिल्मों में भी श्रीदेवी ने अपने अभिनय के दम पर खुद को साबित किया। उनकी महानता इसमे थी कि वह 1989 में हिरोइन को कुछ डांस नंबर, रोमांस सीन और क्लाइमेक्स में चीखने के लिए रखा जाता था, उस दौर में श्रीदेवी ने चालबाज जैसी फिल्म को अपने अकेले कंधे पर सुपरहिट करके दिखाया।

हम आपको सम्मान नहीं दे सके

हम आपको सम्मान नहीं दे सके

अपने जबरदस्त टैलेंट के दम पर श्रीदेवी ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स व राइटर्स को मजबूर किया कि उन्होंने उन्हें केंद्र में रखते हुए रोल गढ़ना शुरू किया। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं था कि कोई महिला सुपरस्टार हो सकती है, लेकिन श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत के दम पर यह करके दिखाया। गुडबाय श्रीदेवी जी, हम कभी भी आपको वह सम्मान नहीं दे सके, आपकी महानता को नहीं आंक सके क्योंकि हमने कभी भी यह नहीं सोचा था कि आप इतनी जल्दी हमारे बीच से चली जाएंगी। लेकिन आप हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगी, जैसे कि आप पिछले पांच दशक तक थीं।

Comments
English summary
Heart wrenching unforgettable farewell to Sridevi by Swara Bhaskar. She says you will always remain alive in hearts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X