क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इसे तो गोल्ड मिलना चाहिए', एक हाथ में 16 प्लेट रख वेटर परोस रहा है डोसा, VIDEO ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्र भी खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।

Google Oneindia News

काम छोटा है या बड़ा, यह मायने नहीं रखता है, काम को स्मार्ट तरीके से करना काफी मायने रखता है। काम को स्मार्ट तरीके से करने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। महिंद्रा ग्रुप के चीफ आनंद महिंद्रा भी इस स्टाइल के मुरीद हुए। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वेटर रेस्टोरेंट में डोसे की कई प्लेट्स को एक-दूसरे के ऊपर रखकर सर्व करता नजर आ रहा है। प्लेट कोई एक दो नहीं, बल्कि पूरे 16 प्लेट को एक हाथ पर रखकर सर्व कर रहा है।

एक हाथ में 16 प्लेट

एक हाथ में 16 प्लेट

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्र भी खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई क्लिप में एक व्यक्ति डोसा तैयार करते और उन्हें अलग-अलग प्लेटों में रखते हुए दिखाई दे रहा है।

आनंद महिंद्रा को किया प्रभावित

आनंद महिंद्रा को किया प्रभावित

हाथों में प्लेटें लगाकर भोजन परोसने के लिए ग्राहकों की ओर बढ़ता है। इसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां तक की हर कोई इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर रहा है। इस वीडियो ने आनंद महिंद्रा को भी प्रभावित किया।

वीडियो देखते रह गए लोग

वीडियो देखते रह गए लोग

वेटर अपने हाथ पर एक के बाद एक प्लेटें लगाने लगाता है। इस तरह वह कुल 16 प्लेटें अपने हाथ पर रखकर डोसा सर्व कर रहा है। वह 16 प्लेटों को इस तरह संतुलित करता है कि लोग देखते रह जाते हैं।

आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

आनंद महिंद्रा ने लिखा कि हमें 'वेटर प्रोडक्टिविटी' को ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता दिलाने की जरूरत है। यह सज्जन उस इवेंट में गोल्ड के दावेदार होंगे। इस वीडियो को 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

Recommended Video

सात समंदर पार करके Sweden की लड़की ने Etah में किसान के बेटे से की शादी | वनइंडिया हिंदी
यूजर कर रहे जबर्दस्त कमेंट

यूजर कर रहे जबर्दस्त कमेंट

एक यूजर ने लिखा कि उन्हें भौतिकी और ऊष्मप्रवैगिकी की अच्छी समझ है कि कैसे प्लेटों को संतुलन के लिए और अपने हाथों को जलने से रोकने के लिए सावधानी से रखा जाता है। वाह!कमाल है! सर, यह नहीं भूलना चाहिए कि हर प्लेट का सेंटर ऑफ ग्रेविटी अलग होता है क्योंकि मसाले की सामग्री अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकती है! वह सज्जन वेटर की तुलना में पैदाइशी इंजीनियर हैं सर!"

यह भी पढ़ें- स्टेज पर दुल्हन ने किया जोरदार डांस, लोगों की छूट रही हंसी, बहुत तेजी से Viral हो रहा VIDEO

Comments
English summary
He should get gold medal serving dosa 16 plates one hand VIDEO won Anand Mahindra heart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X