For Daily Alerts
दिल्ली के बाद गुजरात सरकार ने भी घटाए कोरोना के RT-PCR टेस्ट के रेट, अब 800 रुपए में होगी जांच
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोरोना RT-PCR टेस्ट के रेट 800 रुपए निर्धारित करने का फैसला सुनाया था। अब दिल्ली के केजरीवाल सरकार के बाद गुजरात की भाजपा सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट रेट घटा कर 800 रुपए कर दिया है।

Coronavirus: CM Kejriwal का बड़ा फैसला,Delhi में अब सिर्फ 800 रुपए में RT-PCR टेस्ट | वनइंडिया हिंदी
मंगलवार को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना RT-PCR टेस्ट की कीमत निजी प्रयोगशालाओं से 800 रुपये निर्धारित की गई है वहीं अगर घर से आकर सैंपल कलेक्ट किया जाता है तो उसके लिए टेस्ट की कीमत 1100 रुपये रखी है।
क्या Coronavirus नाक के माध्यम से मस्तिष्क में पहुंच सकता हैं, जानें क्या कहता है शोध