क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GST काउंसिल ने बढ़ाया सेस, बढ़ गई सिगरेट की कीमतें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद GST काउंसिल की पहली बैठक सोमवार को हुई। GST काउंसिल की बैठक में सिगरेट पर कंपनसेसन सेस लगाने का फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी कि सिगरेट पर GST 28 फीसदी ही रहेगा लेकिन 5 फीसदी सेस भी लगेगा।

इससे 5000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आय होगा। बता दें कि GST लागू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि 28 फीसदी कर लगने से सिगरेट के दाम कम होंगे ऐसे में काउंसिल ने सेस बढ़ाने का फैसला किया।

65 MM की सिगरेट...

65 MM की सिगरेट...

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 65 मिलीमीटर की बिना फिल्टर वाली सिगरेट का अभी जो दाम है वो 5 फीसदी और 1591 रुपए प्रति हजार है। इस पर प्रस्तावि बढ़ोत्तरी प्रति 1000 पर 485 रुपए की है। इसके बाद नए दाम है 2076 रुपए प्रति हजार सिगरेट और 5 फीसदी सेस होगा।

65 MM से ज्यादा 70 MM से कम

65 MM से ज्यादा 70 MM से कम

नॉन फिल्टर की ही श्रेणी में 65 मिलीमीटर से ज्यादा और 70 मिलीमीटर से कम की सिगरेट का फिलहाल दाम 2876 रुपए प्रति हजार और 5 फीसदी सेस था। इस पर प्रस्तावित बढ़ोत्तरी 792 रुपए प्रति हजार है। इसके बाद अब इन सिगरेट्स के दाम 3668 रुपए प्रति हजार और 5 फीसदी सेस जोड़कर लगेगा।

फिल्टर वाली सिगरेट का दाम अब ये

फिल्टर वाली सिगरेट का दाम अब ये

दूसरी ओर फिल्टर वाली सिगरेट्स के तहत 65 मिलीमीटर तक की सिगरेट पर अभी 1591 रुपए प्रति हजार और 5 फीसदी सेस लगता था। इसमें प्रस्तावित बढ़ोत्तरी 485 रुपए प्रति हजार सिगरेट की गई है। इसके बाद 2076 रुपए प्रति हजार और 5 फीसदी सेस जोड़ कर दाम होंगे।

65 MM से 70 MM तक की सिगरेट

65 MM से 70 MM तक की सिगरेट

इसी श्रेणी के तहत श्रेणी में 65 मिलीमीटर से ज्यादा और 70 मिलीमीटर से कम की सिगरेट का फिलहाल दाम 5 फीसदी सेस समेत 2126 रुपए प्रति हजार था। इस पर 621 रुपए की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई थी। अब इस श्रेणी की सिगरेट्स का नया दाम 2747 रुपए और 5 फीसदी सेस जोड़कर होगा।

70 MM से ज्यादा...

70 MM से ज्यादा...

इसी श्रेणी के अंतर्गत 70 मिलीमीटर से ज्यादा और 75 मिलीमीटर से कम की सिगरेट जिसका दाम 2876 रुपए प्रति हजार, 5 फीसदी सेस जोड़कर थी, उस पर 792 प्रति हजार रुपए री बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई थी। इसके बाद नए दाम 3668 रुपए प्रति हजार, 5 फीसदी सेस जोड़कर होंगे।

यहां 36 फीसदी कर...

यहां 36 फीसदी कर...

वहीं फिल्टर श्रेणी में अन्य सिगरेट्स के दाम जो फिलहाल 4170 रुपए प्रति हजार 5 फीसदी सेस जोड़कर थे, उन पर 31 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके बाद नए दाम 4170 रुपए प्रति हजार, और 36 फीसदी कर (5 फीसदी सेस समेत) जोड़कर नए दाम होंगे।

ये भी पढ़ें: GST और नोटबंदी की मार से परेशान व्यापारी ने 17वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

Comments
English summary
GST council in its meet reviewed compensation cess rates on cigarettes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X