छत्तीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर, कोमा में गए
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत काफी खराब हो गई है, अजीत जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो कोमा में चले गए हैं। जानकारी की अनुसार उनकी हालत काफी गंभीर है। रायपुर स्थित श्री नारायण अस्पताल की ओर से बयान जारी करके इस बाबत जानकारी दी गई है, इसमे कहा गया है कि अजीत जोगी कोमा में हैं, अगले 48 घंटे तक उनपर नजर रखी जाएगी कि उन्हें दी जा रही दवा का उनके शरीर पर क्या असर हो रहा है।

बता दें कि अजीत जोगी को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डायरेक्टर सुनील खेमका के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की धड़कन लगभग रुक गई थी। लेकिन अब रिकवरी हो रही है। फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
अस्पताल ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया था उसमें बताया गया था कि अजीत जोगी शनिवार की सुबह अपने बंगले के गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगा इमली खाई। इमली का एक बीज उनके गले में जाकर फंस गया। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें अटैक आ गया। वहीं पिता के स्वास्थ्य को लेकर बेटे अमित जोगी ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि पापा की तबियत बहुत गंभीर है। ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के 75 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के मामूली लक्षण, घर पर ही किए जाएंगे आइसोलेट