क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों को मिला दादी चंद्रो तोमर का समर्थन, बोलीं- वो ना तो खालिस्तानी, ना आतंकवादी है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से विरोध कर रहेहैं और इन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को किसानों ने देशभर में चक्का जाम किया था। किसानों के आंदोलन को पंजाब हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना से भी समर्थन मिल रहा है। किसानों ने अलग-अलग प्रदेशों में चक्का जाम कर यह दिखाने की कोशिश की कि उनका प्रदर्शन सिर्फ पंजाब-हरियाणा तक सीमित नहीं है बल्कि देशभर में है। किसानों के आंदोलन को अब जानमानी शूटर दादी चंद्रो तोमर ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है जोकि काफी वायरल हो रहा है।

Recommended Video

Kisan Andolan: शूटर दादी Chandro Tomar ने किया समर्थन, कहा- किसान खालिस्तानी नहीं | वनइंडिया हिंदी
shooter

दादी चंद्रो तोमर ने ट्वीट करके लिखा, किसान तो केवल किसान है अन्नदाता है। ना वो खालिस्तानी ना आतंकवादी है। इससे पहले एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा सिख म्हारे भाई हैं नसल से भी असल से भी। दादी के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि शनिवार को किसानों सोनीपत में ट्रैक्टर और बड़े ट्रक लगाकर ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया था। हालांकि किसान एंबुलेंस और अन्य आपात वाहनों को आने-जाने दे रहे हैं। इसके अलावा किसानों ने सोनीपत के कंडली बॉर्डर, जम्मू पठानकोट हाईवे, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, शाहजहांपुर बॉर्डर पर चक्का जाम किया।

बता दें कि आज किसान आंदोलन का 74वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत आज दादरी में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि हमारा लक्ष्य 40 लाख ट्रैक्टर की रैली का है। 26 जनवरी को हमने 20 हजार ट्रैक्टरों की रैली निकाली थी। इसके साथ ही टिकैट ने किसानों से अपील की है कि वो धरना स्थल पर एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आएं और प्रदर्शन वाली जगह से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर जाएं, उसे अपने खेत में डालें, ऐसा करने से व्यापारी कभी भी आपकी जमीन की ओर नहीं देख पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- मंत्रियों के साथ किसानों की बातचीत में होता क्या था? Rakesh Tikait ने खोले अंदर के राजइसे भी पढ़ें- मंत्रियों के साथ किसानों की बातचीत में होता क्या था? Rakesh Tikait ने खोले अंदर के राज

Comments
English summary
Farmers Protest: Dadi Chandro Tomar supports farmers says they are not terrorists and khalistani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X