क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmer Protest: प्रदर्शन में हिस्‍सा लेने के लिए 300 किलोमीटर साइकिल चला कर पहुंचे ये दो युवक

Farmer Protest: प्रदर्शन में हिस्‍सा लेने के लिए 300 किलोमीटर साइकिल चला कर पहुंचे ये दो युवक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके बॉडर पर किसान जबरदस्‍त आंदोलन कर रहे हैं। दिल्‍ली में दूर-दूर से किसान हजारों की संख्‍या में किसान पहुंच रहे हैं। वहीं आज भारत बंद के आह्ववान पर प्रदर्शन कर ने वाले किसानों की संख्‍या और बढ़ गई है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अब ठान ली है कि वो अपनी मांगों के पूरा हुए बिना अपना आंदोलन नहीं बंद करेंगे। मंगलवार को इन किसानों को विरोध देखते ही बन रहा था।

Farmer Protest

मंगलवार को पंजाब के दो युवक इस विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए 300 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर पहुंचे। इन युवाओं का जोश देखकर प्रदर्शनकारी किसानों को जोश और दोगुना हो गया।
इंडिया टाइम्‍स में प्रकाशित खबर के अनुसार 300 किलोमीटर तक यात्रा करके दिल्‍ली प्रदर्शन में भाग लेने वाले युवकों का नाम जोवन प्रीत सिंह औश्र गुरिंदर जीत है। वो अपनी साइकिल पर पहनने के लिए दो कपड़े, मोबाइल फोन और चार्जर और पानी खाना साथ लेकर किसानों का समर्थन करने के लिए अपने घर से अपनी साइकिल पर निकल पड़े।

Farmer Protest

बता दें पुलिस टैक्‍टर और गाडि़या रोक रही थी इस कारण उन्‍होंने साइकिल से आने का निर्णय लिया। जोवन प्रीत ने कहा कि ट्रैक्‍टर पुलिस नहीं जाने दे रही लेकिन साइकिल तो जा रही सकती है ना। किसान आंदोलन में 300 किमी साइकिल चलाकर हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे दोनों युवक पंजाब के बरनाला नामक स्‍थान के रहने वाले हैं। इन दोनों ने साइकिल से आने का इसलिए प्‍लानिंग की ताकि पुलिस की बैरा‍केटिंग और ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सके। उन्‍होंने दो रातों में रास्‍ते में खड़ी ट्रालियों पर रात गुजारी और दिन में यात्रा की और विरोध प्रदर्शन करने वाले जत्‍थे में इतनी लंबी यात्रा करने के बाद शामिल हो गए।

बता दें केन्‍द्र सरकार के नेता किसानों को कृषि कानूनों पर मनाने के लिए अब तक पांच बार वार्ता कर चुकी है लेकिन वो असफल रही। वहीं अब बुधवार को किसान नेताओं और केन्‍द्र सरकार के बीच छठीं बार वार्ता होने वाली है इसके बाद भी अगर कोई रिजल्‍ट नहीं निकलता है तो किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर दिलचस्प अंदाज में वार, शेयर की पराठा और पुलाव बनाने की रेसिपीकिसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर दिलचस्प अंदाज में वार, शेयर की पराठा और पुलाव बनाने की रेसिपी

Comments
English summary
Farmer Protest: These two youths cycled 300 km to participate in the demonstration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X