क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फैक्ट चेक: बंगाल में दलित हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की फोटो वायरल , जानें सच्चाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर घायल लोगों और जलते घरों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि,पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दलित हिंदुओं के साथ मारपीट की जा रही है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के तेलिनीपारा में कुछ दिन पहले सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद वहां धारा 144 लगाई गई और इंटरनेट बंद कर दिया गया। अब इन फोटो को तेलिनीपारा का बताया जा रहा है।

इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा गलत है

इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा गलत है

जब वनइंडिया की फैक्ट चेक टीम में इस फोटो के दावों का पता लगाया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीरें बंगाल के तेलिनीपारा की नहीं, बल्कि पाकिस्तान में हिंदू-विरोधी हिंसा की हैं। यह पोस्ट फेसबुक पर इसी गलत दावे के साथ वायरल हो रही है। हिंसा की ये तस्वीरें हाल ही में पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों से संबंधित कई चैट ग्रुप में प्रसारित हो रही थीं।

हिंदू-विरोधी हिंसा की तस्वीरें पश्चिम बंगाल की बताकर वायरल की

हिंदू-विरोधी हिंसा की तस्वीरें पश्चिम बंगाल की बताकर वायरल की

एक ट्विटर अकाउंट Voice of Pakistan Minority पर जख्मी हालात में एक पुरुष और एक महिला की तस्वीरें पोस्ट की हैं। दोनों के सिर और चेहरे से खून बह रहा है और महिला के कपड़े फटे हुए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, पंजाब के रहीमयार खान में एक बार फिर हिंदू समुदाय के गुलाब और उनकी पत्नी पर पड़ोसी गुंडों ने हमला किया। उनकी पत्नी पर सरेआम यौन हमला किया गया। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने वालों शर्म करो।

तस्वीरें पश्चिम बंगाल में हुगली के तेलिनीपारा की नहीं

यही दोनों तस्वीरें बंगाल में हिंसा के नाम पर वायरल हो रही पोस्ट में भी हैं। इसी घटना को लेकर 12 मई को गल्फ न्यूज ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें उसने लिखा था कि पाकिस्तान: ग्रामीण पंजाब में हिंदू दंपति पर बेरहमी से हमला, वजह का पता नहीं चला है। पड़ताल से यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहीं हिंसा की तस्वीरें पश्चिम बंगाल में हुगली की नहीं, बल्कि पाकिस्तान में हिंदू-विरोधी हिंसा की हैं।

फैक्ट चेक: क्या कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कंपनी का मालिक होगा गिरफ्तार, जानिए सच्चाईफैक्ट चेक: क्या कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कंपनी का मालिक होगा गिरफ्तार, जानिए सच्चाई

Comments
English summary
fact check Passed off as Bengal anti hindu violence, these images are from Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X