क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिकॉर्ड 61.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल 71 के पार

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। सोमवार को राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत रिकॉर्ड 61.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं पेट्रोल 71.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सोमवार को दिल्ली में डीजल सबसे मंहगा है, तो पेट्रोल के दाम 71.18 रुपए प्रति लीटर हैं जो अगस्त 2014 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

मुंबई में 80 के करीब पहुंचा पेट्रोल

मुंबई में 80 के करीब पहुंचा पेट्रोल

सोमवार को मुंबई में डीजल 65.74 रुपए प्रति लीटर है। सोमवार को हैदराबाद में डीजल 67.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। केरल के त्रिवेंद्रम में भी डीजल की कीमतें 67.05 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी हैं। मुंबई में सोमवार को पेट्रोल का दाम 80 रुपए के करीब पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 79.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

तेल कंपनियों के अनुसार 12 दिसंबर 2017 के बाद तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में इसमें 3.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के व्यापार के दो प्रमुख मानकों ब्रेंट तथा वेस्ट टेक्सास इंटीमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) में दिसंबर 2014 के बाद काफी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों को ही लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की वजह बताया जा रहा है। कच्चे तेल की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों की वजह से भविष्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और बढ़ोत्तरी की बात कही जा रही है।

पेट्रोल डीजल पर जीएसटी!

पेट्रोल डीजल पर जीएसटी!

वहीं खबर है कि नेचुरल गैस और एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। 18 जनवरी को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। नेचुरल गैस पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है। पेट्रोलियम मंत्रालय और विमानन मंत्रालय एयर टरबाइन फ्यूल को जीएसटी के तहत लाने के समर्थन में है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी हो सकता है। बायो डीजल पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी हो सकता है।

<strong>VIDEO:मेरे करन-अर्जुन आएंगे, तेल के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का तंज</strong>VIDEO:मेरे करन-अर्जुन आएंगे, तेल के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का तंज

Comments
English summary
Diesel prices at record Rs 61.74 pr litre, petrol crosses Rs 71 pr litre 15 january
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X