क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Panchkula Riots: 'दंगाइयों' की फोटो सहित लिस्ट जारी, हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

Panchukla Riot: Honeypreet tops in Haryana's most wanted list | वनइंडिया हिंदी

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों से दुष्कर्म में दोषी पाए जाने के बाद हरियाणा स्थित पंचकूला में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने 43 मोस्ट वांटेड लोगों की सूची जारी की है। इस सूची में वो 43 लोग हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है क्योंकि ये हिंसा में भड़काने में शामिल थे। पुलिस की ओर से जारी की गई सूची में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां और आदित्य इंसां का भी नाम शामिल है। इन दोनों के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। बता दें कि यह खबर पहले भी आई थी जब राम रहीम को दोषी ठहराया गया तो उसके तुरंत बाद उसके गनमैन उसे भगाने की कोशिश में थे।

बिहार पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन

बिहार पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन

वहीं हनीप्रीते के लिए बिहार पुलिस के कई अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से हनीप्रीत बिहार के रास्ते नेपाल जा सकती है। इसको लेकर नेपाल से सटे बिहार के 7 जिले की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है और हर आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। नेपाल के बॉर्डर से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाके में हनीप्रीत के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

बिहार के वो 7 जिले

बिहार के वो 7 जिले

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 7 जिले जो नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं वहां के एसपी को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इस काम के लिए खुफिया विभाग को भी लगाया गया है। बाबा राम रहीम को कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कहीं फरार हो गई थी जिसकी तलाश में राज्य की कई पुलिस लगी हुई है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह नेपाल जा सकती है।

लुकआउट नोटिस किया है जारी

लुकआउट नोटिस किया है जारी

इससे पहले गृह मंत्रालय के द्वारा हनीप्रीत की लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद देश के तमाम एयरपोर्ट पर उसकी तस्वीर लगा दी गई है जिससे हवाई जहाज के जरिये विदेश नहीं जा सके। ऐसा कहा जा रहा है कि वह पड़ोसी देश नेपाल में जाकर छुप सकती है।

हनीप्रीत की हो सकती है हत्या?

हनीप्रीत की हो सकती है हत्या?

दूसरी ओर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने हनीप्रीत की हत्या की आशंका जताई है। खुफिया एंजेसियों को डर है कि गुरमीत के हर राज की जानकारी होना हनीप्रीत की जान के लिए खतरा बन सकती है। अग वो पकड़ जाती है तो राम रहीम के बड़े-बड़े कारनामों का खुलासा हो सकता है। ऐसे में उसकी हत्या हो सकती है। खुफिया एजेंसियां इन इनपुट पर काम कर रही है।

ये है गुरमीत और हनीप्रीत के रिश्ते

ये है गुरमीत और हनीप्रीत के रिश्ते

आपको बता दें कि हनीप्रीत को राम रहीम के सबसे करीबियों में गिना जाता है। गुरमीत के जेल जाने के बाद उसके डेरा प्रमुख भी बनने की चर्चा थी। गुरमीत उसे अपनी मुंहबोली बेटी बताता था लेकिन दोनों के बीच शारीरिक संबंध होने की बात हनीप्रीत के पति ने ही कही थी। हनीप्रीत हर जगह गुरमीत के साथ ही नजर आती थी। वो गुरमीत की फिल्मों की हीरोइन भी बनती थी।

पुलिस ने जो सूची जारी की है, उसमें कहा कि 25 अगस्त को हिंसा के मद्देनजर ये सभी वांटेड अपराधी हैं। इन सभी की जानकारी देने से ये गिरफ्तार किए जा सकेंगे। किसी भी जानकारी देने वाले के बारे में सब कुछ गोपनीय रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: राम रहीम की राजदार 'बेटी' हनीप्रीत की हो सकती है हत्या ये भी पढ़ें: राम रहीम की राजदार 'बेटी' हनीप्रीत की हो सकती है हत्या

Comments
English summary
Dera Sacha Sauda Chief ram rahim singh, honeypreet insan most wanted list haryana police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X